कोलकाता में मोदी का विरोध, शहर में उतरने की इजाज़त नहीं दिए जाने की माँग

0
455

कोलकाता | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अपने कोलकाता दौरे के लिए यहाँ पहुँचे। मोदी के एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही सैकड़ो प्रदर्शनकारी मोदी के इस दौरे का विरोध जताने लग गए। कोलकाता (kolkata) एयरपोर्ट के साथ ही प्रदर्शनकारियों ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में मोदी के दौरे का विरोध जताया।

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता कोलकाता (kolkata) हवाई अड्डे के बाहर एकत्र हुए और मोदी के खिलाफ नारेबाजी की तथा मांग की कि उन्हें शहर में उतरने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। एसएफआई के कार्यकर्ता जाधवपूर विश्वविद्यालय, गोलपार्क, कॉलेज स्ट्रीट, हातीबगान और एस्प्लेनेड के पास हाथों में पोस्टर लेकर जमा हुए जिन पर ‘फासीवाद के खिलाफ छात्र’ जैसे नारे लिखे हुए थे। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मोदी के विरोध में नारे लगाते हुए उन्हें उनके वापस जाने को कह रहे थे।

एसएफआई के नेता देबराज देबनाथ ने प्रधानमंत्री के दौरे पर अपना विरोध जताते हुए कहा, “हम प्रधानमंत्री के दौरे का विरोध करते हैं जो भेदभाव से भरे संशोधित नागरिकता कानून, राष्ट्रीय नागरिक पंजी और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में भगवा ताकतों द्वारा किए गए हमले के पीछे हैं।” इसके साथ ही उन्होंने कहा, “हम मोदी, अमित शाह और अन्य भाजपा नेताओं के दौरे के खिलाफ हैं जो बंगाल के लोगों को विभाजित कर रहे हैं।”

Image Source: Tweeted by @PMOIndia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here