पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार के दो मंत्रियों समेत चार नेताओं के घर सीबीआई ने नारदा स्कैम के मामले में छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान सरकार के 2 बड़े मंत्रियों तथा चार अन्य नेताओं को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें अपने ऑफिस लेकर आ गई है। इसके अलावा विधायक मदन मित्रा को भी सीबीआई पूछताछ के लिए अपने दफ्तर लाई है। पूर्व मेयर सोवन चटर्जी भी इन लोगों में शामिल हैं। मंत्री फिरहाद हाकिम ने दावा किया है कि सीबीआई ने उन्हें नारदा घोटाले के केस में हिरासत में ले लिया है।
पश्चिम बंगाल: नारदा घोटाला मामले में मंत्री फिरहाद हकीम सीबीआई दफ़्तर पहुंचे। pic.twitter.com/pSK0ps7G2g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2021
हालांकि एजेंसी ने उनके दावे को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया है बल्कि केवल पूछताछ ही की गई है। इससे पहले राज्य के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने एजेंसी को फिरहाद हाकिम समेत सुब्रत मुखर्जी, मदन मित्रा और सोवन चटर्जी के खिलाफ केस दर्ज किए जाने को मंजूरी दी थी। फिरहाद हाकिम ने अपना बचाव करते हुए कहा था कि भरोसा है कि उन्हें क्लीन चिट मिलेगी।
फिरहाद हाकिम ने कहा था, ‘मैं न्यायपालिका पर विश्वास करता हूं। मुझे भरोसा है कि क्लीन चिट मिलेगी। यह अच्छी बात है कि यह मामला अदालत में जाए। मैं वहां अपना पक्ष रखूंगा और अदालत की ओर से न्याय किया जाएगा।’