कोरोना काल में लोगों की सेवा के लिए आगे आए पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, Delhi NCR के 51000 लोगों को पहुंचाया भोजन

कोरोना संक्रमण के खतरनाक दौर में वीरेंद्र सहवाग भी लोगों की सहायता के लिए आगे आए हैं। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी है कि वह किस प्रकार लोगों की सहायता कर रहे हैं।

0
431

रामचरितमानस और सनातन संस्कृति के प्रमुख वेदों,उपनिषदों और पुराणों में यह कहा गया है कि यदि आप किसी व्यक्ति की दुख में सहायता करते हैं तो उससे बड़ा कोई पुण्य नहीं है और अगर आप किसी को दुख पहुंचाते हैं तो उससे बड़ा कोई पाप नहीं है। इस संकट के समय में सभी लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं। कोई व्यक्ति किसी को प्लाज्मा पहुंचाने का काम कर रहा है तो कोई व्यक्ति अपनी क्षमता के हिसाब से लोगों को अस्पताल में बेड मुहैया करा रहा है।इस मुश्किल समय में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मिलकर फंड इकट्ठा कर रहे हैं जिन्हें संक्रमण से जूझ रहे लोगों तथा उनके परिवार वालों की मदद के लिए दे दिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग जरूरतमंद लोगों को मुफ्त खाना बांटकर तारीफें पा रहे हैं। उन्होंने इस बात की सूचना एक पोस्ट शेयर कर दी है।

सहवाग ने अपने फाउंडेशन की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘दिल्ली-एनसीआर में पिछले महीने से अब तक 51000 से अधिक कोविड रोगियों को मुफ्त घर का बना भोजन देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यदि आपका दिल्ली में कोई परिवार है जो कोविड से प्रभावित है और उसे प्यार से घर का बना खाना चाहिए, तो कृपया व्यक्तिगत संदेश पर डिटेल्स भेजें।’

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी तथा मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अब तक करीब 11 करोड़ रुपए एकत्रित कर लिए हैं। जिसमें 2 करोड रुपए की राशि उन दोनों ने अपने द्वारा ही दी है।इसके अलावा दिग्गज सचिन तेंदुलकर, ऋषभ पंत, हनुमा विहारी ने भी इस मुश्किल समय में अपनी-अपनी तरफ से कुछ-कुछ योगदान दिया है। धवन ने इससे पहले कोविड-19 से जंग के लिए एक एनजीओ को 20 लाख रुपये का दान भी दिया था। एनजीओ को उन्होंने ये पैसे ऑक्‍सीजन सिलेंडर और कंसंट्रेटर खरीदने के लिए दिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here