देश में लगातार वैक्सीन का निर्माण तेजी से हो और लोगों का वैक्सीनेशन तेज गति से किया जा सके इसके लिए लगातार राज्य और केंद्र सरकार प्रयास कर रही हैं। वहीं कुछ राज्यों के लोग सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ आधार पूनावाला को फोन करके धमकी दे रहे थे जिसके कारण सीईओ काफी परेशान थे। सरकार के द्वारा उन्हें वाई श्रेणी की सिक्योरिटी भी प्रदान कर दी गई।\
पूनावाला ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कहा कि कई राज्यों के मुख्यमंत्री, उद्योग घरानों के प्रमुख और कई ब़़डे लोगों के फोन आ रहे हैं। वे सब तुरंत वैक्सीन चाहते हैं। सबको पहले वैक्सीन चाहिए। वे यह समझते ही नहीं कि उनको दूसरों से पहले क्यों मिले। पूरा दबाव मेरे कंधों पर है। मैं अकेले सबकुछ नहीं कर सकता। मेरे ऊपर कितना दबाव है, मैं बता नहीं सकता। यह बेहद कष्टप्रद है। उम्मीद और आक्रामकता का स्तर असहनीय है। यह व्यथित करनेवाला है। धमकी भरे फोन और भारी दबाव के साथ-साथ हताशा की स्थिति से बचने के लिए ही वह अपनी पत्नी, बच्चे के साथ रहने लंदन आ गए हैं।
उन्होंने ट्वीट में लिखा- यू.के. में हमारे सभी भागीदारों और हितधारकों के साथ एक उत्कृष्ट बैठक हुई। इस बीच यह बताते हुए कि पुणे में COVISHIELD का उत्पादन पूरे जोरों पर है। मैं कुछ दिनों में अपनी वापसी पर परिचालन की समीक्षा करने के लिए उत्सुक हूं।’
आप अंदाजा नहीं लगा सकते वे क्या करेंगे?
अदार पूनावाला ने बताया कि मैं लंदन में तय समय से अधिक रक रहा हूं। मैं उस स्थिति में वापस नहीं जाना चाहता। आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि बदले में वे क्या करेंगे। मुझे नहीं लगता कि भगवान को भी अंदाजा होगा कि हालात इतने खराब होने वाले हैं। कुछ समय पहले भी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदर पूनावाला ने बताया था कि हम कोविशील्ड को वैक्सीन को अब भारत के बाहर भी निर्मित करेंगे।