विराट कोहली ने आईपीएल में 6000 रन बनाकर रचा इतिहास, आईपीएल में इतने रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने विराट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने आईपीएल में 6000 रन बनाकर अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है। विराट कोहली आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन चुके हैं।

0
424

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली वैसे तो अपनी बल्लेबाजी और अपने अद्भुत अंदाज के लिए जाने जाते हैं। दुनिया भर में उनके करोड़ों प्रशंसक हैं और भारत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पसंद करने वाले अधिकतम लोग विराट कोहली के कारण ही टीम को पसंद करते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने बृहस्पतिवार को अपने नाम एक नया रिकॉर्ड कर लिया है। आपको बता दें आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले विराट कोहली पहले क्रिकेटर बन चुके हैं।

विराट कोहली ने आईपीएल की अपनी 188वीं पारी में यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली के नाम अब 196 मैचों में 6,021 रन हो गए हैं। विराटकोहली ने ये रन 38.35 की औसत और 130.69 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 40 अर्धशतक निकले हैं। आईपीएल में सर्वाधिक अंक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं सुरेश रैना। सुरेश रैना ने 197 मैचों में 5448 रन बनाए हैं। इस दौरान सुरेश रैना ने 1 शतक और 39 अर्धशतक बनाकर अपने नाम ये रिकॉर्ड किया था। दिल्ली कैपिटल्स के जबरदस्त खिलाड़ी शिखर धवन का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है उन्होंने 180 मैचों में 5428 रन बनाए हैं। इस दौरान शिखर धवन ने 2 शतक और 42 अर्धशतक भी जड़े हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here