ऑक्सीजन संकट से भारत को मिलेगी निजात, सिलेंडर लेकर आज रवाना होगी ऑक्सीजन एक्सप्रेस

देश में मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए अगले रेलवे व्यवहार बड़ा कदम उठाने वाला है। आपको बता दें ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को भरे हुए ऑक्सीजन टैंकर लेकर रवाना होगी।

0
435
चित्र साभार: ट्विटर @NewsBytesApp

देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी के कारण बहुत सारे लोगों की मृत्यु हो चुकी है। लगातार कई राज्य केंद्र सरकार से ऑक्सीजन की मांग कर रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, केंद्र सरकार से बार-बार ऑक्सीजन मांग रहे हैं।इसी बीच बताया जा रहा है कि अब इन राज्यों की इस परेशानी का हल निकल चुका है ऑक्सीजन एक्सप्रेस बुधवार को भरे हुए ऑक्सीजन टैंकर लेकर इन राज्यों के लिए रवाना हो जाएगी। इस बीच रेलवे ने दिल्ली से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए सोमवार को घोषित की चार विशेष ग्रीष्मकालीन आरक्षित ट्रेनों के साथ पटना के राजेंद्र नगर के लिए मंगलवार रात रवाना हुई है।

लगातार रेल यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए रेलवे विभाग पूरी कोशिश कर रहा है। सोमवार को रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए और उनको उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दिल्ली से 20 से 22 अप्रैल के बीच चार अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया था।

इससे पहले की भी खबर आई थी कि देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के मामलों की वजह से गुजरात की सीमा से सटे महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले ने पश्चिमी रेलवे से तकरीबन 95 कोच और 1,500 बेड की मांग की थी लेकिन वर्तमान में रेलवे ने नंदुरबार को 20 कोच दे दिए हैं। प्रत्येक कोच में 16 मरीजों को एडमिट करने की क्षमता है।

कोविड-19 के मद्देनजर आइसोलेशन कोच के रूप में तैनात ट्रेन कोचों की संख्या के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ सुनीत शर्मा ने कहा, पिछले साल हमने कोविड-19 रोगियों के लिए 4,000 आइसोलेशन कोच तैयार किए और अभी तक हमने महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले को 20 कोच प्रदान किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here