मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेलने से पहले दिल्ली कैपिटल्स को एक सुखद समाचार मिल चुका है। बताया जा रहा है दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा फिर स्टेडियम में बॉलिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। दरअसल से एड़ी की चोट से जूझ रहे थे। इसी कारण वे तीनों मैचों में बाहर रहे थे लेकिन अब उन्हें फिट घोषित कर दिया गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सूत्रों ने कहा कि जब इशांत एड़ी की चोट से जूझ रहे थे, वह अब फिट हैं और मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। टूर्नामेंट काफी लंबा है और वह गेंदबाजी आक्रमण का अभिन्न अंग हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 3 में से दो मैचों में अद्भुत प्रदर्शन किया है। इशांत के मुंबई के खिलाफ मैच खेलने की संभावना काफी कम है। हालांकि इशांत शर्मा मुंबई के खिलाफ खेलेंगे इसकी उम्मीद कुछ कम जताई जा रही है। उनकी गैरमौजूदगी में आवेश खान ने अच्छा प्रदर्शन किया है।वहीं आज का मैच चेन्नई में होने वाला है। ऐसे में लुकमान मेरीवाला की जगह अमित मिश्रा को टीम में जगह मिल सकती है। इसके अलावा कगिसो रबादा और क्रिस वोक्स दो अन्य तेज गेंदबाज हैं।दिल्ली के पास मार्कस स्टोइनिस और ललित यादव जैसे ऑलराउंडर भी हैं। दिल्ली की टीम की ओर देखा जाए तो उसमें भी शिखर धवन और पृथ्वी शॉ जैसे शानदार ओपनिंग बल्लेबाज हैं। ये दोनों इस समय जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं और शिखर धवन ने तो पंजाब के खिलाफ पिछले ही मैच में शतक लगाकर ऑरेंज कैप को अपने नाम किया था। वहीं उनके मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत जैसा स्टार बल्लेबाज हैं। पंत इस सीजन दिल्ली के कप्तान भी हैं।