बढ़ते हुए कोरोना के मामलों ने देश के सामने एक बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। इस समय देश के लोगों को बचाना भी जरूरी है और देश की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाना भी आवश्यक है। इसी बीच उत्तर प्रदेश की सरकार ने मास्क ना लगाने वाले लोगों पर 1000 रुपये का जुर्माना और दूसरी बार माफ करना लगाने पर 10000 रूपये का जुर्माना लगाने का कार्यक्रम शुरू किया है। लेकिन बताया जा रहा है कि अब मास्क को लेकर रेलवे विभाग भी सख्त गया है। खबरों के अनुसार यदि कोई भी व्यक्ति भारतीय रेलवे के परिसर में बिना माशूके दिखाई देगा तो उसे 500 रूपये का जुर्माना भरना पड़ेगा। बता दें कि देश में हर दिन कोरोना के मामले में इजाफा हो रहा है। यही वजह है कि देश के अधिकतर राज्यों में वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।
काफी दिनों से यह चर्चा चल रही थी कि क्या रेलवे विभाग ट्रेनों को भी संक्रमण के दौरान बंद कर देगा। इस मामले पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने कहा था कि अभी तक किसी भी राज्य ने ट्रेन सेवाओं को बंद करने की गुजारिश नहीं की है। रही बात कोरोना संक्रमण को लेकर बरती जा रही सावधानियों की तो राज्यों ने जहां भी चिंता जताई है वहां यात्रियों की रैंडम जांच की जा रही है। यही नहीं रेलवे के गंतव्य पर पहुंचने पर भी उनकी कोविड जांच कराई जा रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में COVID-19 के 2,34,692 नए मामले आए और 1,341 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,45,26,609 हो गया और मरने वालों की संख्या 1,75,649 हो गई है।