शादी बहुत ही प्यारा बंधन होता है। साथ ही काफी पवित्र भी माना जाता है, लेकिन अगर शादी से ठीक थोड़ी देर पहले आपको पता चले कि जिस व्यक्ति या युवती के साथ आपकी शादी हो रही है। वह आपका बिछड़ा हुआ भाई या बहन है, तो आपको कैसा महसूस होगा? दरअसल ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला चाइना से सामने आया है, जहां युवक युवती को उनकी शादी के दौरान पता चलता है कि वह दोनों एक दूसरे के रिश्ते में भाई बहन लगते हैं। परंतु फिर भी शादी रुकती नहीं है। दरअसल 30 मार्च को चाइना के एक प्रांत में युवक युवती की धूमधाम से शादी हो रही थी, तभी अचानक दूल्हे की मां की नजर युवती के हाथों पर पड़ती है और वह देखकर रोने लगती है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब वहां मौजूद मेहमान महिला से उसके रोने का कारण पूछते हैं, तो महिला बताती है कि दुल्हन के हाथ पर जो निशान बने हुए हैं, वह उसकी कई साल पहले बिछड़ी हुई बेटी के हाथों पर भी थे, जिससे यह पता चलता है कि दुल्हन महिला की बिछड़ी हुई बेटी है। वही दुल्हन भी अपनी मां के पास जाकर जोरों से रोने लगती है और दोनों एक दूसरे से घंटों तक बातें करते हैं। फिर मेहमानों में से एक व्यक्ति पूछता है की अब दूल्हा-दुल्हन तो भाई बहन साबित हो चुके हैं, तो यह शादी नहीं हो सकती है।
वहीं दूसरी ओर मामले में ट्विस्ट तब आता है, जब दूल्हे की माँ यह बताती है कि दूल्हा उसका अपना सगा बेटा नहीं है, बल्कि जब उसकी बेटी खो गई थी, तो उसने एक बच्चे को गोद ले लिया था और दूल्हा उसका गोद लिया हुआ बेटा है। इसलिए उसकी बेटी उस युवक से चाहे तो शादी कर सकती है। फिर क्या था धूमधाम से दूल्हा दुल्हन की शादी करा दी जाती है। बता दें इस मामले ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया है। यूजर्स इस कहानी को काफी शेयर कर रहे हैं।