कोरोना मामलों ने तोड़ा भारत में रिकार्ड, इस राज्य में शवों के अंतिम संस्कार पर आई आफत

कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते दिन के रिपोर्ट के अनुसार देशभर में 90 हजार नए एक्टिव कोविड-19 के मामले मिले थे, जिसके बाद अब कई राज्य सरकारे लॉकडाउन लगाने के बारे, में भी विचार कर रही हैं। खासतौर पर महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले नए-नए रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं।

0
446

भारत में लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बीते दिन के रिपोर्ट के अनुसार देशभर में 90 हजार नए एक्टिव कोविड-19 के मामले मिले थे, जिसके बाद अब कई राज्य सरकारे लॉकडाउन लगाने के बारे, में भी विचार कर रही हैं। खासतौर पर महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले नए नए रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यही के दुर्ग जिले में कोरोना में इस तरह से तबाही मचाई है कि अब लोगों के शवों का अंतिम संस्कार करना भी मुश्किल हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कोरोना से मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है, जिस वजह से श्मशान घाट में शवों के अंतिम संस्कार के लिए भी जगह मिल नहीं रही है। राज्य सरकार कोरोना पर लगाम लगाने का प्रत्येक प्रयास कर रही है। इसी वज़ह से कई दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं, लेकिन फिलहाल इस पर काबू पाते हुए दिखाई नहीं दे रहा है। बता दे दुर्ग जिले के अस्पतालों में अब अधिक बेड भी नहीं बचे हैं, जिस वजह से प्रत्येक दिन कई लोगों की जाने जा रही हैं। साथ ही मुर्दाघर की भी हालत कुछ इसी प्रकार हो गई है, वहां पर भी शव रखने के लिए पर्याप्त जगह नहीं बची है।

हम आपको बता दें दुर्ग जिले में कुल 22 शव कोरोना के संदिग्ध मरीजों के 12*18 के कमरे में रखे गए थे, जिसमें 8 शव फ्रिजर और बाकी 14 शव खुले में बेतरतीब ढंग से पड़े हुए थे। जिस वजह से यहां के बाकी स्वस्थ लोगों के लिए यह खतरे का कारण बन सकती है। बता दें जिले की भयावह स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने यहां पर 14 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया है। इसके साथ ही राज्य के अन्य जिलों के बाजारों में भी रोक लगा दी गई है। साथ ही भीड़ भाड़ वाले जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क ना पहनने पर भारी जुर्माना भी लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here