वाशिंगटन | अमेरिका के विदेश विभाग ने क्यूबा के रिवोल्यूशनरी आर्म्स फोर्सेस मंत्री लियोपोल्डो सिंट्रा फ्रियास के अमेरिका प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिका ने उन पर ये प्रतिबंध इसलिए लगाया है क्योंकि उन्होंने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के प्रशासन को क्यूबा से समर्थन दिलवाने का काम किया था।
लियोपोल्डो सिंट्रा फ्रियास के साथ ही उनके परिवार के अन्य सदस्यों और बच्चों पर भी अमेरिका में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। ऐसे में अब फ़्रियास के साथ ही उनके बच्चे भी अमेरिका में प्रवेश नहीं कर सकते हैं।
अमेरिका के विदेश विभाग ने गुरुवार को अपने बयान में कहा कि, “सिंट्रा पर इसलिए प्रतिबंध लगाया गया है, क्योंकि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के प्रशासन को समर्थन देने में क्यूबा की भूमिका के लिए वह जिम्मेदार हैं।”
इस मामले में समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक़, अमेरिका, मादुरो प्रशासन पर लंबे समय से मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोप लगाता आ रहा है। लेकिन इस तरह की कार्यवाही उन्होंने पहली बार की है। अमेरिका ने प्रतिबंधों के जरिए क्यूबा के प्रति अपनी नीति को सख्त करने का संकेत दे दिया है। इस मामलें में हवाना ने कहा है कि इससे लगता है कि वेनेजुएला के खिलाफ वाशिंगटन के दबाव का अभियान विफल हो गया है।
Image Source: Twitter