दिल्ली के स्लम एरिया के लोगों और छोटे कारोबारियों को भी मुहैया कराया जाएगा इंटरनेट, प्रधानमंत्री वाणी योजना को मिली मंजूरी

दिल्ली के स्लम क्षेत्रों में रहने वाले स्कूली बच्चों, छोटे कारोबारियों और अन्य लोगों को अब हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी मुहैया कराई जाएगी। अधिक से अधिक लोगों तक वाई-फाई ब्रॉडबैण्ड पहुंचाने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से पीएम वाणी योजना प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।

0
375

लॉकडाउन के समय में बहुत सारे विद्यार्थियों को समस्याओं का सामना केवल इसलिए करना पड़ा था क्योंकि उनके पास उपयुक्त नेट और संसाधन उपलब्ध नहीं थे। वर्तमान में बताया जा रहा है दिल्ली में स्लम क्षेत्रों में रहने वाले स्कूली बच्चों,छोटे कारोबारियों तथा अन्य लोगों को फ्री वाईफाई ब्रॉडबैंड पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। इस व्यवस्था को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से प्रधानमंत्री वाणी योजना को मंजूरी दे दी गई है।

माना जा रहा है उत्तरी नगर निगम का लक्ष्य अपने 107 वोर्डों तक इंटरनेट की सुविधा को पहुंचाना है। इस योजना पर करीब 98 लाख 17 हजार 600 रुपये का खर्च आने का अनुमान है। प्रस्ताव में कहा गया कि प्रत्येक वार्ड में 20 स्थानों पर अतिरिक्त ब्रॉडबैण्ड सेवाओं की स्थापना की जाएगी। इस योजना के माध्यम से कम आय के परिवारों को अपनी शिक्षा को जारी रखना आसन होगा और डिजिटल माध्यमों का भी सृजन होगा। योजना का लाभ निचले वर्ग, विशेष रूप से स्लम बस्तियों और निम्न आय वर्ग के लोगों को मिल सकेगा।

जानिए क्या है प्रधानमंत्री वाणी योजना?

इस योजना के अंतर्गत केंद्र और राज्य की सरकारें आपसी सहयोग के माध्यम से छोटे-छोटे गांवों और कस्बों तक इंटरनेट की सुविधा को पहुंचाएंगी।Pm Wani CSC का पूरा नाम प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्किंग इनीशिएटिव योजना है जिसे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 9 दिसंबर 2021 को शुरू करने की घोषणा की गई । प्रधानमंत्री फ्री वाईफाई पीएम वाणी योजना को सफलता के शीर्ष तक पहुंचाने के लिए पूरे देश में सार्वजनिक डाटा केंद्र (Public Data Office) खोले जाएंगे , जिसके लिए किसी भी व्यक्ति को कोई लाइसेंस या पंजीकरण करने अथवा किसी प्रकार के शुल्क चुकाने की आवश्यकता नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here