बंगाल में खूनी खेल जारी, भाजपा सांसद के घर के पास फेंका गया बम, चुनाव आयोग जाएगी बीजेपी

पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले ही राजनीतिक हिंसा का दौर देखा जा रहा है कल भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह के घर के पास बम से हमला किया गया। इस घटना में कुल 3 लोग घायल हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी इस हमले को लेकर अब चुनाव आयोग के पास जाएगी।

0
395
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

बंगाल में जैसे-जैसे चुनाव के दिन पास आ रहे हैं ठीक वैसे वैसे चुनाव में राजनीतिक हिंसा का भी प्रभाव बढ़ता जा रहा है खबर आ रही है कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह के घर पर बम से हमला हुआ है उत्तर 24 परगना के भाटपारा में जो यह चुनावी हिंसा हुई है इसे लेकर अब भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग जाएगी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने इस पूरी घटना पर कहा है कि हम इस घटना को लेकर चुनाव आयोग के पास जाएंगे।

समाचार एजेंसी एएननाई के मुताबिक, इस हमले को लेकर भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने दावा किया कि करीब 15 स्थानों पर बम फेंके गए और पुलिस द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को तीन लोगों और उनके सहयोगियों द्वारा तोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि उनके आवास मजदूर भवन के पास दर्जनों बम से हमले किए गए। उन्होंने टीएमसी पर इसका आरोप लगाया है और कहा कि हम इस मामले को लेकर चुनाव आयोग जाएंगे।

पुलिस अधिकारी एसीपी चौधरी ने कहा कि सांसद के आवास के पास फेंके गए इस बम हमले में एक बच्चा समेत तीन लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस इस हमले और भाजपा सासंद के आरोपों की जांच में जुट गई है। वहीं, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि टीएमसी हिंसा की राजनीति का पर्याय बन चुकी है। आचार संहिता लागू होने के बाद भी गुंडे बमबारी कर रहे हैं और गोलियां बरसा रहे हैं। चुनाव आयोग को इसे चेतावनी के तौर पर लेना चाहिए, वरना हमें नहीं लगता कि वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here