कोरोना को लेकर आज प्रधानमंत्री मोदी की होगी अहम बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लिए जाएंगे कई अहम फैसले

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक आज 12:30 बजे प्रारंभ होगी और इस मीटिंग में कोरोना संक्रमण तथा वैक्सीनेशन प्रोग्राम पर भी चर्चा होगी।

0
344

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के कारण आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक अहम बैठक करेंगे। इस मीटिंग में वैक्सीनेशन की कोशिशों तथा वैक्सीनेशन की सफलता पर भी चर्चा की जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने वैक्सीनेशन के प्रारंभ होने से पहले भी विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की थी। बताया यह भी जा रहा है कि संक्रमण के मामलों में वृद्धि होने के कारण देश में कुछ पाबंदियों को और ज्यादा भी सख्त किया जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी के द्वारा बताया गया है कि अधिकारियों की पूरी टीम ने इस मीटिंग को लेकर सारी तैयारी कर ली है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट एंड एडवाइजर सुनीला गर्ग का कहना है कि इस समय लगातार बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं। वैक्सीनेशन में लोगों की कम सहभागिता के कारण इस समय यह प्रोग्राम धीमा हो गया है। दूसरी ओर बढ़ते हुए कोरोना के मामले यह बता रहे हैं कि देश में अब दूसरी लहर फिर प्रारंभ हो गई है।

देश में इस समय कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज़ चल रहा है। पहले पेज में करीब तीन करोड़ हेल्थ वर्कर्स तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है। वही दूसरे चरण में बुजुर्गों तथा 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाने की व्यवस्था की जा रही है। यह भी माना जा रहा है कि फ्रंटलाइन वर्कर्स में अब अधिवक्ताओं,अध्यापकों तथा पत्रकारों को भी शामिल कर लिया जाए।

यह भी माना जा रहा है वैक्सीनेशन प्रोग्राम में कॉर्पोरेट कंपनियों की भागीदारी को भी सुनिश्चित किया जा सकता है। उदाहरण के लिए मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस अपने सभी कर्मचारियों को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन लगवाएगी। ठीक उसी प्रकार सरकारी संस्थानों को भी अनुमति दी जा सकती है कि वे भी अपने कर्मचारियों को मुफ्त वैक्सीन लगवाएं।

इस मीटिंग में सबसे महत्वपूर्ण फैसला इस बात पर लिया जा सकता है कि बढ़ते हुए संक्रमण के मामलों को किस प्रकार कम किया जाए और आम जनमानस के लिए किस प्रकार के नियम बनाए जाएं? शादी जैसे अन्य कार्यक्रमों के लिए कुछ कड़े नियम बनाए जा सकते हैं। नाइट कर्फ्यू तथा लॉकडाउन जैसे अहम फैसले भी इस मीटिंग में लिए जाएंगे, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here