भारतीय नौसेना की बड़ी ताकत, नौसेना में शामिल हुई स्कॉर्पियन क्लास सबमरीन INS करंज

भारतीय वायु सेना की ताकत में अब इजाफा हो चुका है सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है स्कॉर्पियन क्लास सबमरीन आईएनएस करंज आज भारतीय वायुसेना में शामिल हो चुकी है। यह सबमरीन भारत द्वारा निर्मित बताई जा रही है। यह सबमरीन समुद्र के भीतर लक्ष्य को भेदने की ताकत रखती है और बिना किसी रडार के संपर्क में आए यह दुश्मन के किसी भी जहाज को तबाह कर सकती है।

0
254
चित्र साभार: ट्विटर@ANI

भारतीय नौसेना में अब एक और बड़ा इजाफा हो चुका है सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है स्कॉर्पियन क्लास सबमरीन आईएनएस करंज आज भारतीय नौसेना में शामिल हो गई। इस सबमरीन का निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत किया गया है। नौसेना ने पहले भी इसी श्रेणी की दो पनडुब्बियों को अपने बेड़े में शामिल किया है। भारत सरकार के साथ हुए समझौते के तहत इस शिपयार्ड पर छह पनडुब्बियों का निर्माण अभी और होना है। इसके तहत वेला और वजीर का परीक्षण चल रहा है, जबकि छठी पनडुब्बी का निर्माण कार्य चल रहा है। माना जा रहा है भारत प्रोजेक्ट-75 इंडिया के तहत छह और बड़ी और सक्षम पनडुब्बियों के निर्माण की योजना बना रहा है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं नौसेना ने 11 हथियार-सह-टोरपीडो-सह-मिसाइल (एसीटीसीएम) जहाजों के निर्माण के लिए सूर्यदीप्त प्रोजेक्ट्स के साथ समझौता किया है। नौसेना के द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है ठाणे की एमएसएमई सूर्यदीप्त प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ पांच मार्च को समझौता हुआ। इस बयान के अनुसार जहाजों की आपूर्ति 22 मई से शुरू होनी है। इस परियोजना को आत्मनिर्भर भारत के लिए एक प्रमुख चरण माना जा रहा है।इसके अलावा INS KARANJ के हर एक शब्द का भी अलग-अलग मतलब निकाला गया है। जिसमें शब्दों का अर्थ K – किलर इन्सटिंक्ट, A- आत्मनिर्भर, R- रेडी, A- एग्रेसिव, N- निंबल, J- जोश है।

क्या है इस सबमरीन की खासियत?

  • आईएनएस करंज की लंबाई करीब 70 मीटर की है।
  • इस सबमरीन की ऊंचाई 12 मीटर है।
  • सबमरीन का वजन करीब 1600 टन का है।
  • ये सबमरीन मिसाइल, टॉरपीडो से लैस है।
  • समुद्र के भीतर ही माइन्स बिछाकर दुश्मन को तबाह करना इसके लिए आम बात है।
  • बिना आवाज किए हुए, बिना रडार की पकड़ में आए ये दुश्मन को नुकसान पहुंचा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here