पीएम पर टिप्पणी करने वाले पर भड़की सामाजिक कार्यकर्ता फरहत नकवी, बोली – कांग्रेस नेता का मानसिक संतुलन बिगड़ा!

मेरठ में पंचायत चुनाव का प्रचार प्रसार करने पहुंची प्रियंका गांधी की रैली में राशिद अल्वी भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने मुस्लिम वोटरों को लुभाने के लिए दावा किया कि उनकी सरकार बनते ही वह तीन तलाक को हटा देंगे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी बहस छिड़ गई।

0
332

देश में एक बार फिर से तीन तलाक का मुद्दा गरमाया हुआ है और इस पर सियासत की जा रही है। दरअसल बीते दिन प्रियंका गांधी की जनसभा के दौरान कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने दावा किया था कि अगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस की जीत होती है, तो वह देश से तीन तलाक कानून को हटा देंगे। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर भी कई तरह की विवादित टिप्पणी की थी, जिस पर अब केंद्रीय मंत्री अब्बास नकवी की बहन और मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी ने कांग्रेस नेता के मानसिक संतुलन खराब होने की बात कही है। साथ ही केंद्र से उनका इलाज कराने के लिए भी बोला है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ दिन पहले मेरठ में पंचायत चुनाव का प्रचार प्रसार करने पहुंची प्रियंका गांधी की रैली में राशिद अल्वी भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने मुस्लिम वोटरों को लुभाने के लिए दावा किया कि उनकी सरकार बनते ही वह तीन तलाक को हटा देंगे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी बहस छिड़ गई और अब फरहत नकवी ने पलटवार कर दिया है। फरहत ने पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में मुस्लिम महिलाओं के साथ उत्पीड़न किया गया था।

सामाजिक कार्यकर्ता ने अपने बयान में आगे कहा कि कांग्रेस राज में महिलाओं का हक छीनकर उन्हें कमजोर बनाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन जब भाजपा की सरकार आई तो मुस्लिम महिलाओं को नया पंख मिला और वह अब अपने लिए आवाज उठा सकती हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिम महिलाएं कांग्रेस के चुनावी दावों के बारे में अच्छी तरीके से जान चुकी हैं और वह ऐसी बातों में नहीं आने वाली है। वहीं उन्होंने कांग्रेस नेता पर हमला बोलते हुए कहा कि राशिद अल्वी को सबसे पहले अपने मानसिक संतुलन का इलाज कराना चाहिए। मैं सरकार से गुजारिश करूंगी कि वह इनके इलाज पर ध्यान दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here