देश में एक बार फिर से तीन तलाक का मुद्दा गरमाया हुआ है और इस पर सियासत की जा रही है। दरअसल बीते दिन प्रियंका गांधी की जनसभा के दौरान कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने दावा किया था कि अगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस की जीत होती है, तो वह देश से तीन तलाक कानून को हटा देंगे। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर भी कई तरह की विवादित टिप्पणी की थी, जिस पर अब केंद्रीय मंत्री अब्बास नकवी की बहन और मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी ने कांग्रेस नेता के मानसिक संतुलन खराब होने की बात कही है। साथ ही केंद्र से उनका इलाज कराने के लिए भी बोला है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ दिन पहले मेरठ में पंचायत चुनाव का प्रचार प्रसार करने पहुंची प्रियंका गांधी की रैली में राशिद अल्वी भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने मुस्लिम वोटरों को लुभाने के लिए दावा किया कि उनकी सरकार बनते ही वह तीन तलाक को हटा देंगे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी बहस छिड़ गई और अब फरहत नकवी ने पलटवार कर दिया है। फरहत ने पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में मुस्लिम महिलाओं के साथ उत्पीड़न किया गया था।
सामाजिक कार्यकर्ता ने अपने बयान में आगे कहा कि कांग्रेस राज में महिलाओं का हक छीनकर उन्हें कमजोर बनाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन जब भाजपा की सरकार आई तो मुस्लिम महिलाओं को नया पंख मिला और वह अब अपने लिए आवाज उठा सकती हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिम महिलाएं कांग्रेस के चुनावी दावों के बारे में अच्छी तरीके से जान चुकी हैं और वह ऐसी बातों में नहीं आने वाली है। वहीं उन्होंने कांग्रेस नेता पर हमला बोलते हुए कहा कि राशिद अल्वी को सबसे पहले अपने मानसिक संतुलन का इलाज कराना चाहिए। मैं सरकार से गुजारिश करूंगी कि वह इनके इलाज पर ध्यान दें।