बढ़ते प्रदूषण के कारण अफ़ग़ानिस्तान में 7 दिन के भीतर 17 लोगों की मौत

0
377

क़ाबुल | बढ़ता प्रदूषण (pollution) दुनिया भर के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। इस दिशा में दुनिया भर के देशों को एक साथ मिलकर काम करना होगा। वरना जैसी शुरुआत अभी अफ़ग़ानिस्तान में देखने को मिल रही है, वैसे हालात पूरी दुनिया मे देखने को मिल सकते हैं। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में प्रदूषण के स्तर में हुई वृद्धि के चलते पिछले एक सप्ताह में श्वसन संक्रमण और संबंधित स्वास्थ्य स्थितियों के कारण 17 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बात की पुष्टि अफ़ग़ानिस्तान की मिनिस्ट्री ऑफ पब्लिक हेल्थ ने की है।

टोलो न्यूज के अनुसार, अफ़ग़ानिस्तान में स्वास्थ्य मंत्रालय ने एंटी-पॉल्यूशन(anti pollution) कैंपेन की शुरुआत करते हुए कहा कि पिछले हफ्ते करीब 8,800 मरीजों ने काबुल के सरकारी अस्पताल में अपना इलाज कराया। ये सभी सर्दी, फेफड़े और साँस की समस्याओं से जूझ रहे थे। जिसका एक मात्र कारण यहाँ पर फ़ैला हुआ प्रदूषण ही है।

अंतर्राष्ट्रीय निगरानी संगठन एयर विजुअल की मानें तो काबुल में पिछले एक महीने में हवा में प्रदूषण (pollution) का स्तर खतरनाक हो चुका है। अधिकारियों ने कहा कि सरकारी भवनों, बरात घर, घरों और कुछ अन्य निजी व्यवसायों के लिए कोयला सहित निम्न-गुणवत्ता वाले ईंधन के प्रयोग के चलते यह स्थिति पैदा हुई है। इससे निपटने के लिए अफ़ग़ानिस्तान सरकार ने 16 अत्यधिक प्रदूषित शहरों में मास्क बाँटने का फ़ैसला किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here