अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा हमेशा से ही देश में सर्वोच्च स्थान पर भारतीय को प्राथमिकता दी गई है। अब इसी कड़ी में एक और भारतीय मूल की अमेरिकी निवासी का नाम जुड़ गया है। प्रमिला जयपाल को एंटीट्रस्ट, कमर्शियल एंड एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ की सबकमेटी में उपाध्यक्ष के लिए नामित किया गया है। अमेरिकी प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण पद दिए जाने के बाद प्रमिला जयपाल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वो बहुत भाग्यशाली है कि उन्हें बाइडेन प्रशासन द्वारा सब-कमेटी को लीड करने का मौका दिया गया है।
प्रस्ताव का मिला इनाम
प्रमिला जयपाल को बाइडेन सरकार ने उनके द्वारा रखे गए प्रस्ताव पर विचार करते हुए प्रमिला को इतने बड़े पद कि जिम्मेदारी दी है। आपको बता दे कि प्रमिला जयपाल ने दो दिन पहले ही डेमोक्रेट पार्टी की सांसद एलिजाबेथ वॉरेन के साथ मिलकर हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में धनी लोगों पर नए टैक्स लगाने का प्रस्ताव सामने रखा था। इस नए टैक्स वसूली के पीछे इन लोगों का मकसद था कि टैक्स से जमा किए गए पैसा का उपयोग देश के विकास कार्य में किया जाए ताकि देश जल्द से जल्द Corona महामारी से होने वाले नुक़सन से बाहर आ सके।
आपको बता दें कि 2020 में हुए चुनाव में अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के सभी चार भारतीय मूल के प्रत्याशियों ने चुनाव जीत कर अपना परचम लहराया था। जीतने वाले नेताओं में डॉ. एमी बेरा, प्रमिला जयपाल, रो खन्ना और राजा कृष्णमूर्ति शामिल थे। जीत के सभी लोगों ने कहा था कि देश में ट्रंप और उनके समर्थकों द्वारा उठाए गए मुद्दे को भी समझना जरूरी है। गौरतलब है कि इस बयान के बाद प्रमिला जयपाल ने जो बाइडेन और कमला हैरिस को इतिहास रचने के लिए बधाई भी दी थी।