काठमांडू, नेपाल | नेपाल ने आरोप लगाया है कि 122 चीनी नागरिक टूरिस्ट वीजा पर नेपाल आए थे। जो कि साइबर क्राइम (Cyber Crime) और बैंक धोखाधड़ी जैसे अपराध को अंजाम दे रहे थे। चीन के इन नागरिकों (Chinese Hacker) पर बैंक की कैश मशीनों को हैक करने का भी आरोप है। ऐसे में इन्हें नेपाल पुलिस द्वारा गिरफ़्तार कर लिया गया है। चीन ने भी अपने नागरिकों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
काठमांडू के पुलिस प्रमुख उत्तम सुबेदी ने आशंका जताते हुए कहा कि, “आरोपियों (Chinese Hacker) ने आर्थिक अपराध किए हैं और बैंक की नकदी मशीनों में हैकिंग को अंजाम दिया है। यह पहली बार है जब इतने विदेशियों को संदिग्ध आपराधिक गतिविधियों के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है।”
वहीं दूसरी तरफ़ चीन ने इस घटना से जुड़े अपने बयान में कहा है कि नेपाल की ओर से की गई इस कार्रवाई में चीन के सुरक्षा अधिकारियों ने भी सहयोग किया है। काठमांडू के बाहरी इलाके में विभिन्न मकानों में सोमवार को की गई छापेमारी में 500 से अधिक लैपटॉप जब्त किये गये थे।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने उस घटना को लेकर बयान देते हुए कहा कि, “ये गिरफ्तारियां चीन और नेपाल अधिकारियों के एक संयुक्त अभियान में की गई हैं। चीन सीमा पार अपराधों से लड़ने और दोनों देशों के लोगों के बीच मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए नेपाल के साथ सहयोग बढ़ाता रहेगा।”