बंगाल में हुआ श्रीराम का जिक्र, अमित शाह बोले, “भाजपा बदलाव करेगी”, स्मृति बोली,” दीदी ने राम को त्यागा पर बंगाल में रामराज दस्तक दे रहा है”

बंगाल के हावड़ा में आज भारतीय जनता पार्टी की एक बड़ी रैली हुई है। जिसमें स्मृति ईरानी ने मंच से भाषण दिया और वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने वर्चुअल स्पीच दी। इस कार्यक्रम में स्मृति ने कहा कि ममता ने भले ही श्री राम को त्याग दिया हो पर बंगाल में रामराज दस्तक दे रहा है।

0
372
चित्र साभार: ट्विटर @BJP

पश्चिम बंगाल की राजनीति को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह सक्रिय हो चुकी है। बंगाल के हावड़ा में आज भाजपा की बड़ी रैली हुई जिसमें स्मृति ईरानी ने मंच से भाषण दिया और गृह मंत्री अमित शाह ने वर्चुअल स्पीच के माध्यम से पश्चिम बंगाल के लोगों को संबोधित किया।

चुनाव आते-आते ममता हो जाएंगे अकेली : अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “नरेंद्र मोदी सरकार को बंगाल की जनता ने दोबारा आशीर्वाद दिया है। 6 साल के भीतर मोदी सरकार ने गैस,घर,शौचालय और पीने का पानी दिया, वह चाहते थे कि 500000 तक की स्वास्थ्य सुविधा भी बंगाल के लोगों तक पहुंचे, लेकिन उसे ममता दीदी ने पहुंचे नहीं दिया। आज़ जन धन योजना का फायदा पूरा देश उठा रहा है लेकिन बंगाल की जनता को यह फायदा नहीं मिल रहा। यह मोदी सरकार की योजना है इसीलिए ममता जी उसे वहां पहुंचने नहीं दे रही हैं। बंगाल की जनता ने आपका क्या बिगाड़ा है? भाजपा की सरकार बनने के बाद हम पहली मीटिंग में ही फैसला करेंगे कि आयुष्मान योजना का पूरा फायदा आपको मिले… इस तरह के लोग भाजपा में आ रहे हैं उस हिसाब से चुनाव आते-आते ममता दीदी अकेली रह जाएंगी और कोई उनका साथ देने वाला नहीं होगा..उन्हें सोचना चाहिए कि आखिर उनका साथ लोग क्यों छोड़ रहे हैं?”

भारतीय जनता पार्टी से अमेठी के सांसद स्मृति ईरानी ने कहा,”जो दल स्वार्थ के लिए केंद्र से पैर रखता है जो जय श्रीराम के नारे को अपमानित करता है उस दल में 1 मिनट भी कोई रामभक्त नहीं ठहर सकता जनता जानती है तृणमूल कांग्रेस में अब तक कटमनी नहीं आती है। अब तक काम नहीं होता। बंगाल ने हाल के दिनों में ही सिर्फ कोर्णाक ओही नहीं अम्फान तूफान को भी सहा है। केंद्र सरकार ने इस तूफान की चेतावनी 11 दिन पहले ही दे दी थी लेकिन दीदी ने उसे नहीं सुना। जिस भारत की सेना को आप अपमानित करती रही उसी से 9 यहां के लोगों की मदद भी की।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here