ऑस्ट्रेलिया के बाद अब इंग्लैंड से होगी टीम इंडिया की टक्कर, जाने कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से होने जा रही है। इस दौरे पर इंग्लैंड भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों के अलावा 5 मैचों की टी-20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।

0
512

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उन्ही के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम की अग्नी परिक्षा अब एक बार फिर जल्द शुरु होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया किला फतेह करने के बाद अब टीम इंडिया के सामने अपने घर को बचाने की चुनौती होगी। टीम इंडिया से लोहा लेने के लिए इंग्लैड टीम भारत पहुंच चुकी है। इंगलैंड और भारत के बीच इस रोमांचक दौरे की शुरुआत 5 फरवरी से पहले टेस्ट मैच के साथ होगी। इस दौरे पर इंगलैंड और भारत के बीच 4 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगा। जिसके बाद वनडे और टी-20 मैचों का आयोजन किया जाएगा।

भारत और इंगलैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 5 फरवरी को चेन्नई के चेपक मैदान पर खेला जाएगा। पहले 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया के 18 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिसके लिए खिलाड़ियों का चयन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट के कुछ ही समय बाद कर दिया गया था। दोनों टीमो के बीच इस बार जंग काफी दिलचस्प होने वाली है क्योंकि इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के हौसले काफी बुलंद हैं, क्योंकि टीम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात देकर लौटी है जबकि इंग्लैंड ने श्रीलंका को उन्हीं के घर में 2-0 से हराया है।

विराट की हुई वापसी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मुकाबलों से बाहर हुए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की इंगलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखला में वापसी हो गई है। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में विराट कोहली नियमित रूप से टीम की कप्तानी करेंगे जबकि अजिंक्य रहाणे टेस्ट सीरीज के लिए टीम के उपकप्तान होंगे। विराट के अलावा इशांत शर्मा और हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई है जबकि पहले दो टेस्ट मुकाबलों के लिए पृथ्वी शॉ, टी नटराजन और नवदीप सैनी टीम से बाहर हो गए हैं।

2018 के बाद हार्दिक की वापसी

टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए हार्दिक पंड्या की वापसी हो गई है। हार्दिक 2018 के बाद पहली बार कोई टेस्ट मुकाबला खेलते नजर आ सकते है। बता दें कि अगस्त 2018 के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। 2019 में उन्होंने बैक सर्जरी कराई थी और इसके बाद लगभग चार महीनों तक मैदान से दूर रहे थे।

पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्या रहाणे, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, वाशिंग्टन सुंदर और अक्षर पटेल।

यहां देखे इस दौरे का पूरा शेड्यूल

4 मैचों की टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट- 5 फरवरी से 9 फरवरी- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई- भारतीय समायनुसार सुबह 9.30 बजे।

दूसरा टेस्ट- 13 फरवरी से 17 फरवरी- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई- भारतीय समायनुसार सुबह 9.30 बजे।

तीसरा टेस्ट- 24 फरवरी से 28 फरवरी- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे।

चौथा टेस्ट- 4 मार्च से 8 मार्च- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे।

5 मैचों की टी20 सीरीज

पहला टी20- 12 मार्च- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे।

दूसरा टी20- 14 मार्च- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे।

तीसरा टी20- 16 मार्च- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे।

चौथा टी20- 18 मार्च- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे।

पांचवां टी20- 20 मार्च- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे।

तीन मैचों की वनडे सीरीज

पहला वनडे- 23 मार्च- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे- भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे।

दूसरा वनडे- 26 मार्च- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे- भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे।

तीसरा वनडे- 28 मार्च- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे- भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here