नागरिक संशोधन बिल को लेकर अभी भी लोगों का गुस्सा जारी है। कई राज्यों में मोदी सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध हो रहा है। इसी बीच अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में राज्यों में मचे बवाल पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में पीएम मोदी नई दिल्ली में ASSOCHAM की वार्षिक वार्ता में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया और नागरिक संशोधन बिल की वजह से हो रहे प्रदर्शन पर अपनी राय भी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के लिए काम करने में काफी गुस्सा झेलना पड़ता है, कई लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ती है इसके अलावा कई आरोपों से गुजरना पड़ता है।
इसके अलावा उन्होंने लगातार गिरती अर्थव्यवस्था पर भी उठ रहे सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तय नियमों से चले इसके लिए हमने व्यवस्था में परिवर्तन किया है। आज 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनोमी के लिए मजबूत आधार बना है। जबतक पूरा देश मिलकर लक्ष्य को तय नहीं करता है, तबतक लक्ष्य पूरा नहीं होता। 2014 से पहले जब अर्थव्यवस्था तबाह हो रही थी, उसे संभालने वाले तमाशा देख रहे थे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की साख कहां थी, ये सभी जानते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये बयान तब सामने आया है जब सभी विपक्षी पार्टियां खराब अर्थव्यवस्था पर केंद्र सरकार पर लगातार हमला बोल रही हैं।
Image Source: Tweeted by @BJP4India