देश में घुसपैठ के लिए नेपाल सीमा का होता है इस्तेमाल: अमित शाह

0
400

देश में बसे घुसपैठियों पर गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर तीखा हमला किया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि देश में घुसपैठ करने वाले लोग नेपाल सीमा का इस्तेमाल करते हैं। दरअसल शाह सशस्त्र सीमा बल (SSB) के 53वें स्थापना दिवस के मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कुछ ऐसे तत्व है जो देश में शांति नहीं देखना चाहते। वे देश में खुली सीमाओं खासकर नेपाल से लगने वाले सीमा का प्रयोग करते हैं। इसके आगे उन्होंने कहा पिछले एक साल में 2 घुसपैठियों समेत 54 लोगों को देश की सीमा में घुसपैठ करते हुए पकड़ा गया है। ये सभी घुसपैठ पाकिस्तान समेत 24 देशों के हैं।

अमित शाह ने आगे कहा जब भारत में यात्रा करना आसान हो गया है तो कुछ असामाजिक तत्व नेपाल की सीमा का इस्तेमाल कर भारत में घुस जाते हैं। लेकिन सशस्त्र सीमा बल (SSB) नेपाल और भूटान से लगी सीमा की रक्षा करती है। देश की जनता इसलिए चैन से सो पाती है क्योंकि देश की सुरक्षा में लगे जवान शून्य से 46 डिग्री कम तापमान में भी पूरी निष्ठा के साथ देश की सुरक्षा कर रहे होते हैं। नरेंद्र मोदी सरकार जल्द ये सुनिश्चित करेगी की देश के जवान कम से कम 100 दिन अपने परिवार के साथ व्यतीत कर सकें।

Image Source: Tweeted by @AmitShah

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here