आप सभी ने बहुत सारी ऐसी खबरें देखी होंगी जहां पर मास्क ना पहनने के कारण लोगों को एक दिन जेल भी जाना पड़ा है और जुर्माना भी भरना पड़ा है। लेकिन आज हम आपको बताते हैं एक ऐसे स्थान के बारे में जहां पर मास्क ना पहनने पर अजीबोगरीब सजा दी जा रही है। कुछ समय पहले यह बात सामने आई थी, बाली में हाल के दिनों में कई विदेशियों को बिना मास्क के पुलिसकर्मियों ने पकड़ा था। ऑफिसर्स के मुताबिक 70 से अधिक लोगों ने 100,000 रुपये का जुर्माना भरा, लेकिन कुछ लोगों ने कहा कि उनके पास कैश नहीं है। ऐसे में उन्हें पुश-अप्स करने का आदेश दिया गया।
बहुत सारे देशों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। भारत में भी जो लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और लगातार सरकार लोगों को निर्देश दे रही है कि मास्क का प्रयोग अवश्य करें।सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसे कई वीडियो फुटेज शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें पर्यटक पुलिस कर्मियों के सामने टीशर्ट में पुश अप्स लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। बाली में भी पिछले साल महामारी के चलते सार्वजनिक रूप से फेस मास्क पहनना अनिवार्य किया गया, क्योंकि इंडोनेशिया में कोरोना का कहर काफी ज्यादा है।जो लोग मास्क नहीं पहने थे उन्हें 50 पुश अप्स करनी पड़ी तथा जिन्होंने गलत तरीके से मास्क पहना था उन्हें 15 पुशअप्स करनी पड़ी।