अमेरिका में दिल्ली सरकार बन चुकी है जो वाइडेन ने अमेरिका के 46 राष्ट्रपति के रूप में कल शपथ ली। उनके साथ भारतीय मूल की कमला हैरिस भी अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनी है। यह माना जा रहा था कि जो वाइडेन जैसे ही अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे, वे निश्चित रूप से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कई निर्णय को खारिज कर देंगे। राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद जो बाइडेन ने सीधे ओवल ऑफिस में कामकाज संभाला और एक्शन में आ गए।
अमेरिका के 46 वे राष्ट्रपति बनते ही, जो वाइडेन ने उन्नाव पर अपने हस्ताक्षर कर दिए हैं जिनकी मांग बहुत समय से की जा रही थी। और जिनके बारे में वाइडेन ने कहा था कि यदि मैं सत्ता में आऊंगा तो इसे अवश्य करूंगा। यह माना जा रहा है कि कार्यकाल संभालते हुए भी केवल कुछ ही फैसले लिए गए हैं, आने वाले समय में कई और फैसले भी लिए जाएंगे जिससे अमेरिका को दोबारा सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।
जो बाइडेन द्वारा लिए गए कुछ प्रमुख निर्णय
- कोरोना महामारी को कंट्रोल में लेने का फैसला।
- आम लोगों को वृहद स्तर पर आर्थिक मदद करने का फैसला।
- नस्लभेद को पूरी तरह से खत्म करने का फैसला।
- विश्व स्वास्थ्य संगठन से हटने के फैसले पर रोक।
- बॉर्डर पर दीवार बनाने के फैसले को रोका गया, फंडिंग पर भी लगी रोक।
- ट्रंप प्रशासन के द्वारा जिन मुस्लिम देशों पर रोक लगाई गई थी, जो वाइडेन ने उस आदेश को वापस ले लिया है।
- स्टूडेंट लोन की किस्त वापसी को सितंबर तक टाल दिया गया है।