सिडनी टेस्ट तो बचा लिया लेकिन ब्रिसबेन टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए खड़ी हुई कई मुश्किलें

ब्रिसबेन टेस्ट से पहले टीम इंडिया को एक साथ कई बड़े झटके लगे है। रविंद्र जड़ेजा, हनुमा विहारी और जसप्रीत बुमराह चोट के चलते चौथे टेस्ट से बाहर हो गए है। यानी की सीरीज का निर्णायक मुकाबला टीम इंडिया के लिए बचा पाना काफी मुश्किल हो गया है।

0
370

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 15 जनवरी से ब्रिसबेन के मैदान पर खेला जाएगा। सिडनी टेस्ट को शानदार तरीके से बचाने के बाद टीम इंडिया इस समय पूरे उत्साह के साथ गाबा के मैदान पर उतरेगी। लेकिन टीम इंडिया के लिए ब्रिसबेन टेस्ट जीतकर सीरीज बचाना अब इतना भी आसान नहीं रहने वाला। क्योंकि आगे की राह टीम इंडिया के लिए काफी मुश्किल हो गई है। दरअसल मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव और केएल राहुल के चोटिल होने के बाद चौथे टेस्ट से टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हनुमा विहारी समेत रविन्द्र जडेजा गाबा टेस्ट से बाहर हो गए है।

दूसरी तरफ रिषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन भी चोटिल है जिसके चलते इन दोनों के चौथे टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। यानी की टीम इंडिया चौथे टेस्ट और सीरीज के निर्णायक मुकाबले में जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और उमेश यादव जैसे खिलाड़ियों के बिना उतरेगी। ऐसे में टीम इंडिया के लिए ब्रिसबेन टेस्ट से पहले टीम चयन को लेकर भी काफी समस्या रहने वाली है। ब्रिसबेन की पिच गेंदबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। ऐसे में ये देखना भी दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया 4 गेंदबाजों के विकल्प के साथ मैदान पर उतरती है या 6 बल्लेबाजों को प्लेइंग 11 में मौका मिलता है।

जसप्रीत बुमराह का बाहर होना सबसे बड़ा खतरा

टीम इंडिया के लिए ब्रिसबेन टेस्ट से पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का बाहर होना इस सीरीज का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाईंट साबित हो सकता है। सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान बुमराह को पेट में खिंचाव हुआ था। जसप्रीत बुमराह इस समय मौजूदा भारतीय टीम में एकलौते अनुभवी तेज गेंदबाज थे। उनके अलावा सिराज और सैनी का ये केवल दूसरा ही मुकाबला है। बुमराह की जगह टी नटराजन टीम में जगह लेंगे। जिनका ब्रिसबेन टेस्ट डेब्यू मुकाबला होगाय़ यानी की ब्रिसबेन की पिच पर युवा भारतीय तेज गेंदबाजी की परिक्षा देखने को मिलेगी।

जड़ेजा और विहारी भी बाहर

टीम इंडिया के लिए चिंता की वजह सिर्फ बुमराह की चोट ही नहीं बल्कि रविन्द्र जड़ेजा और हनुमा विहारी भी आखिरी टेस्ट से बाहर होना भी है। बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट के तीसरे दिन जडेजा के बाएं अंगूठे में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया। मगर अब रिपोर्ट में पता चला है कि उनका अंगूठा उखड़ गया है। जड़ेजा की सर्जरी भी हो चुकी है जिसके बाद उन्हें करीब 4 हफ्तो का आराम दिया गया है। दूसरी तरफ जडेजा के अलावा हनुमा विहारी भी चोटिल होकर चौथे टेस्ट से बाहर हो गए। इंग्लैंड के खिलाफ भी उनके खेलने पर संशय है। सिडनी टेस्ट के दौरान विहारी की हैमस्ट्रिंग में खिचांव आया था।

चयनकर्ताओं की मुश्किलें बढ़ी

एक साथ इतने खिलाडियों के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया के चयनकर्ताओं के लिए भी ब्रिसबेन टेस्ट के लिए टीम इंडिया का चयन करना काफी मुश्किल होने वाला है। विहारी और जडेजा के एक साथ बाहर होने के बाद विहारी के विकल्प के तौर पर ऋधिमान साहा को विकेटकीपर के रूप में और ऋषभ पंत को बल्लेबाज के तौर पर उतारा जा सकता है। जबकि मध्यक्रम को मजबूती देने के लिए मयंक अग्रवाल को वापस बुलाकर शुभमन गिल को मिडिल ऑर्डर में रखा जा सकता है। वहीं शार्दुल ठाकुर को जड़ेजा की जगह शामिल किया जा सकता है। शार्दुल गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी कमाल दिखा सकते है।

ये हो सकती है चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लाइंग इलेवन

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, रिषभ पंत, रिद्धिमान साहा/मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, ननदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, टी नटराजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here