ट्रंप ने जाते-जाते चीन को दिया एक और झटका, XIAOMI समेत इन कंपनियों को किया बैन

अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप का कार्यकाल समाप्त होने वाला है और उन्होंने जाते-जाते चीन के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई कर दी है। ट्रंप प्रशासन ने चीनी स्मार्टफोन कंपनी शायोमी कॉरपोरेशन को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। इसके बाद चीन को तगड़ा झटका लग सकता है।

0
281

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कार्यकाल कब समाप्त होने वाला है उनके कार्यकाल के दौरान किस तरह चीन पर काबू किया गया यह पूरा विश्व जानता है इसी बीच खबर आ रही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जाते-जाते चीन को तगड़ा झटका दे दिया है ट्रंप प्रशासन ने चीनी स्मार्टफोन कंपनी शोओमी कॉरपोरेशन को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। अर्थात शाओमी कंपनी का कोई भी प्रोडक्ट अमेरिका में नहीं विक सेकेगा। बताया जा रहा है कि ट्रंप सरकार के इस फैसले के बाद अमेरिकी इन्वेस्टर्स को इन कंपनियों में अपने निवेश से बाहर निकलना होगा फैसले के तहत ट्रंप सरकार ने अमेरिकी निवेशकों को चीनी कंपनियों से अपनी हिस्सेदारी खत्म करने के लिए 11 नवंबर 2021 तक का समय दिया है।

कल मीडिया रिपोर्ट बताती हैं कि इससे पहले भी अमेरिका में चीन की दिग्गज कंपियों HUAWEI और ZTE को भी बैन कर चुका है। केंद्र सरकार ने जिन चीनी कंपनियों को बैन किया है उनमें शाओमी,सरकारी कंपनी प्लेन मैन्युफैक्चर कमर्शियल एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन ऑफ चाइना शामिल है।अमेरिका की सरकार ने इस फैसले के पीछे राष्ट्र की सुरक्षा को वजह बताया है ट्रंप प्रशासन के मुताबिक चीन की इन कंपनियों से देश की नेशनल सिक्योरिटी को खतरा है। जिसके चलते इन पर बैन लगाया गया है। ट्रंप प्रशासन का कहना है कि कंपनियों को डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस में मिलिट्री सीलिंग के चलते ब्लैक लिस्ट किया गया है। हम आपको बता दें दिसंबर 2020 में अमेरिका की सरकार ने 60 चीनी कंपनियों को काली सूची में डाला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here