भारत की पहली एयर टैक्सी ने भरी उड़ान, हिसार से चंडीगढ़ का सफर हुआ आसान

हरियाणा के हिसार जिले से भारत की पहली एयर टैक्सी ने उड़ान भरी। इस एयर टैक्सी के जरिए लोग हिसार से चंडीगढ़ तक महज 45 मिनट में पहुंच सकेंगे। अब तक इस सफर में 4 घंटे का समय लगता है।

0
496
चित्र साभार: ट्विटर@mlkhattar

हरियाणा के हिसार जिले से देश की पहली एयर टैक्सी ने उड़ान भरी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट से हिसार के लिए इस पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत 2015 में शुरू हुए स्टार्टअप को भारत सरकार के सिविल एविएशन मंत्रालय ने मंजूरी दी है। बताया जा रहा है कि इस सुविधा के जरिए हरियाणा से प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ तक पहुंचने में महज 45 मिनट का समय लगेगा जबकि अब तक इसमें 4 घंटे का समय लगता था। इस एयर टैक्सी के लिए लोगों को ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी रूट के अनुसार किराया लिया जाएगा। हिसार से चंडीगढ़ तक का किराया 1755 रूपये होगा। यात्रियों को 10 मिनट पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा। 4 सीटर एयरक्राफ्ट में पायलट तथा 3 सवारियां होंगी।

टैक्सी चलाने की जिम्मेदारी हरियाणा के कैप्टन वरुण को मिली है। जिन्होंने मकर संक्रांति के दिन हिसार डोमेस्टिक एयरपोर्ट से राजधानी चंडीगढ़, देहरादून और धर्मशाला के लिए सेवा शुरू कर दी। इस सर्विस को और सुलभ बनाने के लिए एक वेबसाइट को भी लॉन्च कर दिया गया है। कैप्टन सुहाग का कहना है कि वह हर भारतीय को फ्लाइट की लग्जरी दुनिया का आनंद अनुभव कराना चाहते हैं। लोग जैसे टैक्सी की कार बुक करते हैं वैसे ही एयर टैक्सी को बुक किया करेंगे। शुरुआत में हिसार से चंडीगढ़, हिसार से देहरादून, हिसार से धर्मशाला के लिए सर्विस शुरू की जाएगी और इसके बाद लगभग 26 अलग-अलग रूटों पर इस एयर टैक्सी को चलाने पर विचार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here