मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली बने पिता, अनुष्का ने दिया बेटी को जन्म

मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली पिता बन चुके हैं इसकी जानकारी खुद विराट कोहली ने अपने ट्विटर के माध्यम से दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह बताया जा रहा है कि अनुष्का शर्मा ने एक बेटी को जन्म दिया है।

0
608

अगर आप अनुष्का शर्मा के फैन है या आप भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं तो आपके लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है। बॉलीवुड की फिल्म अभिनेत्री और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अब अभिभावक बन चुके हैं। विराट कोहली ने अपने ट्विटर पर यह जानकारी शेयर की है।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि अनुष्का शर्मा ने एक बेटी को जन्म दिया है।

कप्तान कोहली ने ट्वीट कर लिखा, ‘हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है। हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं। अनुष्का और हमारी बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं और हमारा यह सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला। हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी सी प्राइवेसी चाहिए होगी।’ ज़ी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली तथा अनुष्का शर्मा को लेकर पंडित जगन्नाथ गुरु ने यह भविष्यवाणी की थी कि उनके घर पर एक बेटी का जन्म होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here