कंगना ने अपने साथ हो रहे मानिसक और शारीरिक उत्पीड़न पर कही ये बात, जनता से की खास अपील!

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पिछले कई महीनों से अपने कानूनी पचड़ो के कारण सुर्खियों में बनी हुई है। इसी बीच कंगना मुंबई आई थी, जहां उन्हें आज पुलिस के सामने पेश होना था, क्योंकि उनके कई केसों की कारवाई चल रही है। कंगना जब अपना बयान दर्ज कराकर जब अपने घर पहुंची तो उन्होंने आज एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने ऊपर हुए तमाम कानूनी कार्यवाहियों पर सवाल उठाए हैं।

0
407

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पिछले कई महीनों से अपने कानूनी पचड़ो के कारण सुर्खियों में बनी हुई है। इसी बीच कंगना मुंबई आई थी, जहां उन्हें आज पुलिस के सामने पेश होना था, क्योंकि उनके कई केसों की कारवाई चल रही है। कंगना जब अपना बयान दर्ज कराकर जब अपने घर पहुंची तो उन्होंने आज एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने ऊपर हुए तमाम कानूनी कार्यवाहियों पर सवाल उठाए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंगना ने वीडियो में कहा, “मैंने जब से देश के लिए बोलना शुरू किया है, तब से ही मेरे ऊपर अत्याचार किए जा रहे हैं। यहां तक कि मेरा घर तोड़ दिया गया। कोरोना के दौरान डॉक्टरों के हित में बात करने के लिए मेरी बहन के ऊपर केस हुआ था। उसमें मेरा नाम भी डाल दिया गया, जबकि उस दौरान मैं ट्विटर पर भी सक्रिय नहीं थी। मुझे आज आदेश मिला कि आपको पुलिस स्टेशन पर जाकर हाजिरी लगानी होगी। मुझे कहा गया कि मेरे साथ हो रहे इन अत्याचारों के बारे में न तो मैं किसी को बता सकती हूं और न ही कुछ कह सकती हूं। मेरा जिस तरह से शोषण किया जा रहा है, वह पूरा देश देख रहा है।”

हम आपको बता दे कंगना रनौत ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि अब तक मैं आपके लिए खड़ी हो रही थी और अब समय आ गया कि आप मेरे लिए खड़े हो। बता दे पिछले दिनों कंगना पर कई तरह के केस हुए है। इसकी शुरुआत सुशांत सिंह राजपूत केस में कंगना का बेफिक्र होकर बोलना भी एक कारण है। इसके साथ ही कंगना का घर जब बीएमसी द्वारा तोड़ा गया। तब भी कंगना ने अपने खिलाफ हो रहे अत्याचारों के लिए जो आवाज उठाई थी। उसके बाद भी उन पर सोशल मीडिया पर संप्रदायिक हिंसा फैलाने का आरोप लगाया गया था। इसके साथ ही उनके ट्विटर को बंद करने की मांग भी की गई थी। हालांकि कोर्ट ने इस तरह की किसी भी मांग को खारिज कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here