डॉनल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर बना डाला रिकॉर्ड, मात्र 2 घंटों में कर डाले 123 ट्वीट

0
370

वाशिंगटन | अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ट्विटर पर एक अनोखा रिकॉर्ड बनाते हुए मात्र 2 घंटो में 123 ट्वीट कर डाले। उन्होंने ये सारे ट्वीट अपने खिलाफ लगे महाभियोग के आरोपों की जांच शुरू करने वाली वाली हाउस ज्यूडीशियरी कमेटी (सदन न्यायिक समिति) के निर्णय के खिलाफ किये हैं। सदन न्यायिक समिति ने विभाजित रूप से शुक्रवार को हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में ट्रंप पर महाभियोग लागू करने के लिए उनके खिलाफ दो स्केल-डाउन आरोप पेश करने के लिए वोट दिया।

इस फ़ैसले से ट्रंप नाराज हो गए और उन्होंने अपना गुस्सा अपने ट्विटर पर दिखाया। डोनाल्ड ट्रंप ने कुल 123 बार ट्वीट और रीट्वीट्स कर डाले। उन्होंने अपने इस ट्वीटर हमलें में मीडिया पर भी जमकर निशाना साधा।

ट्रंप (Donald Trump) ने ट्वीट किया, “यह गलत है कि जब मैंने कुछ गलत नहीं किया है, तब मुझ पर महाभियोग लगाया जा रहा है। रेडिकल लेफ्ट अब डू नथिंग डेमोक्रेट्स पार्टी ऑफ हेट बन चुकी है। वे हमारे देश के लिए बहुत नुकसानदेह हैं।”

आपको बता दें कि,अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियो की छवि धूमिल करने के लिए यूक्रेन से अवैध रूप से मदद मांगी थी। साथ ही उन्होंने अपने विरोधी और उनके बेटे के खिलाफ जांच शुरू करने की मांग की थी। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इन आरोपों से इंकार कर दिया है। लेकिन फिर भी विरोधी पार्टियों के दबाव के चलते उनके विरुद्ध महाभियोग का प्रस्ताव पारित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here