सोशल साइट्स ने लगाया ट्रंप पर अनिश्चितकाल तक प्रतिबंध, बोले, “हिंसा गलत, 20 जनवरी को छोड़ दूंगा कुर्सी”

बृहस्पतिवार को अमेरिका में हुई हिंसा पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है, "सभी अमेरिकियों की तरह, मैं भी हिंसा, अराजकता और हाथापाई से नाराज हुँ। मैंने इमारत को सुरक्षित करने और घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए तुरंत नेशनल गार्ड और पुलिस फोर्स को तैनात किया।अमेरिका हमेशा कानून व्यवस्था का देश होना चाहिए।"

0
322

बुधवार को अमेरिका में हुई हिंसा के लिए सभी लोग डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार बता रहे हैं। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है,”सभी अमेरिकियों की तरह, मैं भी हिंसा, अराजकता और हाथापाई से नाराज हुँ। मैंने इमारत को सुरक्षित करने और घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए तुरंत नेशनल गार्ड और पुलिस फोर्स को तैनात किया। अमेरिका हमेशा कानून व्यवस्था का देश होना चाहिए।” उन्होंने कहा,”अब कांग्रेस ने नतीजों को प्रमाणित कर दिया है। 20 जनवरी को एक नए प्रशासन का उद्घाटन किया जाएगा। मेरा ध्यान अब सत्ता के सुचारू, व्यवस्थित और निर्बाध परिवर्तन को सुनिश्चित करने के लिए बदल गया है। ”

दूसरी तरफ मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार को कहा है कि अमेरिका की राजधानी में हिंसा भड़काने के प्रयासों के कारण फेसबुक ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मंच से अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। उन्होंने कहा, ” बुधवार को घोषित ट्रंप पर 24 घंटे का प्रतिबंध बढ़ा दिया गया। क्योंकि ट्रंप द्वारा लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार के खिलाफ हिंसक विद्रोह को उकसाने के लिए हमारे मंच का प्रयोग किया गया।”

शुक्रवार को जुकरबर्ग ने कहा है कि ट्रंप के भड़काने पर भीड़ द्वारा बुधवार को कैपिटल भवन में घातक हमला किए जाने के बाद निवर्तमान राष्ट्रपति को इस मंच का इस्तेमाल करने रहने की अनुमति देना जोखिम भरा कार्य होगा। उन्होंने कहा है, “हमने उनके फेसबुक तथा इंस्टाग्राम अकाउंट को अनिश्चितकाल के लिए पहले से किए गए ब्लॉक को बढ़ा दिया है…कम से कम अगले 2 सप्ताह तक तो बड़ा ही दिया है…जब तक कि सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण नहीं हो जाता।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here