प्रधानमंत्री मोदी ने किया रेवाड़ी मदार रेलखंड का उद्घाटन, बोले, “हरियाणा,दिल्ली राजस्थान,गुजरात,महाराष्ट्र को होगा लाभ”

बृहस्पतिवार सुबह को पीएम मोदी ने 306 किलोमीटर लंबे रेवाड़ी मदार रेलखंड का वर्चुअल उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पश्चिमी डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर से दिल्ली, हरियाणा,राजस्थान, गुजरात तथा महाराष्ट्र के निवासियों को बहुत लाभ होगा।

0
288
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

प्रधानमंत्री मोदी ने बृहस्पतिवार को पश्चिमी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के 306 किलोमीटर लंबे रेवाड़ी मदार रेलखंड का वर्चुअल उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा था, “हम ना रुकेंगे न थकेंगे और तेजी से आगे बढ़ेंगे… हर किसी को इन परियोजनाओं पर गर्व है,माल गाड़ियों की औसत गति तीन गुना बढ़ी है, यह परियोजना गेम चेंजर है। पहली डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन बड़ी उपलब्धि है। भारत इस क्षमता वाले गिने-चुने देशों में शामिल हो गया,इसके लिए रेलवे के साथियों को बधाई।”

प्रधानमंत्री मोदी ने इसके लाभ बताते हुए कहा, “इससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।सड़क, इंटरनेट,बिजली, पानी, घर, स्वच्छता और स्वास्थ्य को लेकर लगातार अभियान चल रहा है। इस कॉरिडोर से उद्योगों को लाभ होगा। आज हमें वैश्विक स्तर पर खुद को ले जाना है मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी पर जोर दिया जा रहा है दुनिया भारत की ओर देख रही है।” वेस्टर्न कॉरिडोर के माध्यम से यह परियोजना हरियाणा में 177 किलोमीटर,राजस्थान में 567 किलोमीटर, गुजरात में 565 किलोमीटर,महाराष्ट्र में 177 किलोमीटर, उत्तर प्रदेश में 18 किलोमीटर का सफर तय करेगी।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में हो रही हिंसा पर दुख प्रकट करते हुए ट्वीट किया है।अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘वाशिंगटन डीसी में हिंसा और उपद्रव की खबरों से उन्हें दुख पहुंचा है… सत्ता का ट्रांसफर सही और शांतिपूर्ण ढंग से होना जरूरी है। इस तरह के प्रदर्शनों के जरिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया को नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here