भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 मैचों की टेस्ट सीरीज और भी दिलचस्प हो गई है। दोनों ही टीमें एक-एक मुकाबला जीतकर इस श्रृंखला में 1-1 की बराबरी पर है। अब इस सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी के मैदान पर 7 जनवरी से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों को श्रृंखला जीतने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इस मुकाबले को जीतना जरूरी होगा। भारतीय टीम की बात करें तो पिछला मुकाबला जीतकर टीम इंडिया के हौंसले बुलंद है। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में जिस तरह से भारतीय खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया, उसे देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया पर भारी पड़ती नजर आ सकती है।
मेलबर्न में खेले गए तीसरे टेस्ट में रहाणे की कप्तानी को काफी प्रशंसा मिली थी। साथ ही शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज का ड्रीम डेब्यू भारत के लिए सबसे बड़ा पॉजिटिव रहा था। वहीं अब तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के साथ रोहित शर्मा भी जुड़ने जा रहा है। रोहित को हनुमा विहारी की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। जिसके बाद गिल को मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी देकर रोहित को मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है। रोहित शर्मा के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वॉर्नर की वापसी भी हो सकती है। ऐसे में सिडनी टेस्ट बाकी दो टेस्ट मुकाबलों से थोड़ा दिलचस्प होता नजर आ सकता है।
रोहित की वापसी
Hit the gym like it’s a short ball pic.twitter.com/o5vuVT9QOD
— Rohit Sharma (@ImRo45) September 1, 2020
सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर ये है कि रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट होकर टीम के साथ जुड़ चुकें है। इतना ही नहीं, तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की उपकप्तानी भी रोहित शर्मा के हाथों में होगी। रोहित का टीम में होगा पूरी भारतीय टीम की मानसिकता बदल सकता है। रोहित इस समय विश्व के नंबर एक सलामी बल्लेबाज माने जाते है। ऐसे में अगर उनका बल्ला सिडनी के मैदान पर चला तो ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो सकती है।
टीम से जुड़े डेविड वॉर्नर
रोहित के अलावा डेविड वॉर्नर भी ऑस्ट्रेलिया के साथ जुड़ चुकें है। ऐसे में सिडनी के मैदान पर दो दिग्गज सलामी बल्लेबाजों के बीच जंग देखने को मिल सकती है। बता दें कि दोनों ही बल्लेबाज अपनी-अपनी टीमों के स्टार प्लेयर हैं और दोनों ही चोट ही वजह से टीम से बाहर चल रहे थे।तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें खराब फॉर्म से जूझ रहे जो बर्न्स को बाहर कर वॉर्नर को टीम में लाया गया है। वॉर्नर और रोहित दोनों ही इस सीरीज का पहला मैच खेलेंगे।
क्या कहते है दोनों के टेस्ट आंकड़े
वॉर्नर और रोहित दोनों को ही एकदिवसीय फॉर्मेट के महान खिलाड़ियों के तौर पर गिना जाता है। एकदिवसीय के अलावा टेस्ट में भी दोनों के आंकड़े शानदार है। भले ही रोहित शर्मा का टेस्ट करियर उनकी क्षमता के मुताबिक कुछ खास नहीं रहा हो लेकिन पिछले कुछ मुकाबले उनके लिए शानदार रहें है। र्नर ने 84 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 7244 रन बनाए हैं। वॉर्नर के नाम एक तिहरा शतक भी है इसके अलावा टेस्ट में उनके बैट से 24 शतक, 2 दोहरे शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं। दूसरी तरफ रोहित ने 32 टेस्ट मुकाबलो में 2141 रन बनाए है। जिसमें 6 शतक और 10 अर्धशतक शामिल है। हालांकि रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली सीरीज में पहली बार पारी का आगाज करते हुए दोनों ही पारियों में शतक जड़ दिया था।