2022 के बाद बदल जाएगी आईपीएल की तस्वीर, ओलंपिक खेलों ये जुड़ सकता है क्रिकेट

2022 आईपीएल सीजन के बाद से इस लीग में 8 की जगह 10 टीमें हिस्सा लेती नजर आएंगी। बीसीसीआई की एजीएम बैठक में इस बात की घोषणा की गई। इसके अलावा बीसीसीआई क्रिकेट को 2028 ओलंपिक में शामिल करने की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की कवायद का समर्थन करेगा।

0
391

क्रिकेट के लिहाज से साल 2020 भारत समेत पूरे विश्व के लिए कुछ खास नहीं गुजरा। करीब आधे साल तक कोरोना ने क्रिकेट पर ब्रेक लगाए रखा लेकिन अब 2021 और आने वाला समय फैंस के लिए काफी यादगार साबित होने जा रहा है। 2021 में भारतीय सरजमी पर टी-20 विश्व कप का आयोजन होगा। इसके अलावा 2021 के बाद काफी कुछ बदलता दिखाई देखा जिसकी घोषणा हाल ही में बीसीसीआई ने भी कर दी है। 2022 के आईपीएल सीजन के साथ इसकी शुरुआत भी हो जाएगी।

दरअसल 2021 आईपीएल सीजन के बाद से विश्व की सबसे सफल टी-20 लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग में 8 नहीं बल्कि 10 टीमें हिस्सा लेंगी। अहमदाबाद में हुई BCCI की एजीएम की बैठक में ये फैसला लिया गया। आईपीएल के साथ 10 टीमों के जुड़ने के बाद इस लीग की तस्वीर पूरी तरह से बदल जाएगी। साथ ही इस टूर्नामेंट में उन खिलाड़ियों की वापसी का रास्ता भी खुल जाएगा जिन्हें पिछले कुछ सालों से मैदान पर देखने के लिए फैंस बेताब थे।

बदल जाएगा पूरा टूर्नामेंट

अभी तक आईपीएल में कुल 8 टीमें ही हिस्सा लेती थी। लेकिन 2 नई टीमों के जुड़ने के बाद मुकाबलों के आयोजन के साथ प्लेऑफ की कहानी भी और दिलचस्प हो जाएगी। दस टीमों के आईपीएल में 94 मैचों का आयोजन होगा जिसके लिए लगभग ढाई महीने की जरूरत होगी। इस स्थिती में आईसीसी को भी अपने कैलैंडर में काफी बदलाव करने की जरूरत पड़ सकती है। दूसरी तरफ ब्रॉडकास्ट और ईनामी राशी को लेकर भी बीसीसीआई को कुछ बदलाव करने की जरूरत होगी। क्योंकि स्टार इंडिया 2018-2022 के बीच की अवधि के लिए 16,347.50 करोड़ रुपये का भुगतान करता है और यह प्रति वर्ष 60 मैचों के लिए है।

2021 आईपीएल में 10 टीमें क्यों नहीं?

बीसीसीआई के 2022 आईपीएल में 10 टीमों की मंजूरी के फैसले के बाद फैंस के मन में सवाल है कि आखिर 2021 में ही 10 टीमों के खेलने की मंजूरी क्यों नहीं दी गई? इसे लेकर बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि 2021 आईपीएल अप्रैल के महीने में ही आयोजित होगा। ऐसे में आईपीएल के 14वें सीजन के शुरु होने में 4 महीने का समय बचा है। बीसीसीआई ने अपने फैसले में कहा कि कम समय होने की वजह से आईपीएल 2021 में दो नई टीमों को जोड़ना सभव नहीं है।

राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष, जय शाह को मिली अहम जिम्मेदारी

अहमदाबाद में हुई बीसीसीआई की 89वीं वार्षिक आम बैठक में कांग्रेस के अनुभवी नेता राजीव शुक्ला को उत्तराखंड के माहिम वर्मा की जगह औपचारिक रूप से बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जबकि बीसीसीआई ने महाप्रबंधक (खेल विकास) केवीपी राव को बर्खास्त कर दिया है। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को बीसीसीआई ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है। जय शाह वैकल्पिक निदेशक और वैश्विक संस्था की मुख्य कार्यकारियों की समिति में भारत के प्रतिनिधि होंगे।

बैठक में लिए गए अन्य फैसले

1. बीसीसीआई सूत्र के मुताबिक, सभी प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों (महिला और पुरूष दोनों) को कोरोना महामारी के कारण घरेलू सत्र सीमित रहने की उचित भरपाई की जायेगी।

2. बीसीसीआई कई महीनों के विलंब के बाद जनवरी में सैयद मुश्ताक अली टी20 चैंपियनशिप के साथ घरेलू सत्र शुरू करने की योजना बना रहा है।

3. इस बैठक में अन्य सबसे बड़ा फैसले क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने को लेकर लिया गया। बीसीसीआई ने 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की कवायद शुरु कर दी है। तरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से कुछ स्पष्टीकरण के बाद बीसीसीआई क्रिकेट को 2028 ओलंपिक में शामिल करने की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की कवायद का समर्थन करेगा। अगर आईसीसी की बीसीसीआई और अन्य बोर्ड्स के साथ सहमती बनी तो 2028 ओलंपिक खेलों में टी-20 क्रिकेट शामिल किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here