बड़ी मेहनत की बात यह कोरोना संक्रमण काबू में आया था और अब नए स्ट्रेन से ब्रिटेन में हाहाकार मचा हुआ है। नए स्ट्रेन ने ब्रिटेन में खतरे को ज्यादा बढ़ा दिया है, लगातार कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है, अस्पतालों में इलाज करने वाले डॉक्टर की कमी है। अपने देश को इस संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इंग्लैंड में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है।बोरिस जॉनसन ने कहा, “हमने कोरोना के खिलाफ जंग में कम से कम फरवरी के मध्य तक नया स्टे-ऑन-होम लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है ताकि घातक कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को ज्यादा फैलने से रोका जा सके।”
Stay at home. Protect the NHS. Save lives. pic.twitter.com/PUN79POzAw
— Boris Johnson (@BorisJohnson) January 4, 2021
प्रधानमंत्री ने अपनी जनता से कहा है, “हमारे देश के लोगों को एक बार फिर अब घर में रहना होगा। जैसा होने मार्च की महामारी की पहली लहर में करना पड़ा था। ऐसा करने का आदेश इसलिए दिया गया है क्योंकि नया वायरस काफी तेजी से फैल रहा है। हमारे अस्पताल इस नए वायरस के कारण काफी अंडर प्रेशर में है और महामारी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है।” प्रधानमंत्री ने यह भी कहा है कि सभी तरह के शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। विद्यालयों की ऑनलाइन क्लासेस चलती रहेगी।