दिल्ली रंगों के साजिशकर्ता का हुआ खुलासा, उमर खालिद ने किया था ‘आग में घी डालने का काम’

उत्तरी पूर्वी दिल्ली में दंगे भड़काने का पूरा कार्य छात्र नेता उमर खालिद के द्वारा किया गया था, उमर खालिद ने दो समुदायों के बीच हिंसा को भड़काने तथा आग में घी डालने का काम किया था। यह सारी बातें दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कही है।

0
366

पूरे भारत में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जिसने दिल्ली के दंगों का हाल ना देखा हो, जिसने न देखा होगी किस तरह से दिल्ली दंगों ने बहुत सारे लोगों की जिंदगी छीन ली, बहुत सारे लोगों का व्यापार खत्म कर दिया, बहुत सारे लोगों के मकानों को आग में जला दिया और बहुत सारे बच्चों को यतीम कर दिया, लेकिन कहा जाता है कि इन दंगों में कभी दंगे कराने वाली नहीं मरते, मरती हैं सिर्फ दंगों में शामिल होने वाली भीड़। दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में उत्तरी पूर्वी दिल्ली में हुए दंगे के बारे में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने उत्तरी पूर्वी दिल्ली में हुए CAA/NRC के खिलाफ दंगों का प्रमुख आरोपी छात्र नेता उमर खालिद को माना है। पुलिस का मानना है कि आरोपी ने दो समुदाय के बीच वैमनस्य की भावना को बढ़ाने का काम किया और दंगे की आग में घी डालने का काम किया। उत्तरी पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों में 53 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी और करीब 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

कड़कड़डूमा अदालत में दाखिल 100 पन्नों के आरोप पत्र में पुलिस ने कहा है कि उमर खालिद, खालिद सैफी व ‘आप’ के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन ने शाहीन बाग में 8 जनवरी 2020 को मुलाकात की और वहां दंगों की साजिश रची। इन लोगों ने शाहीन बाग पर उसी जगह मुलाकात की थी जहां पर मुस्लिम धर्म की महिलाओं ने 2019 से लेकर 2020 तक गैरकानूनी रूप से धरना दिया था। इसके अलावा उमर खालिद ने पूरे देश में जहां जहां भी इन दोनों कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन हुए उन जगहों पर भाग लिया। उमर खालिद के रहने पर अलग-अलग जगह पर काफी धन खर्च हुआ जो आरोपी खर्च नहीं कर सकता था। पुलिस का मानना है कि दंगों को रोकने के लिए बाहर से धन एकत्रित किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here