भारतीय टीम लगातार ऑस्ट्रेलिया में 4 मैच हार चुकी थी। उसके बाद जिस तरह से भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है उसकी हर ओर तारीफ हो रही है। भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाणे ने जिस तरह से कप्तानी को निभाया है, लोग रहाणे के इस काम को बहुत सराह रहे हैं। रहाणे की तारीफ करने वालों में ऑस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटर भी शामिल है। भारत के मशहूर क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी रहाणे को एक बेहतर कप्तान बताया है। गावस्कर ने मेलबर्न टेस्ट में रहाणे के टीम डिसीजन तथा टीम मैनेजमेंट की खुलकर तारीफ की है।
सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे को दिए एक साक्षात्कार में कहा है, “भारतीय टीम में एडिलेड टेस्ट के बाद चार प्रमुख बदलाव किए गए। मेलबर्न में भारतीय टीम में पृथ्वी शाह, विराट कोहली,मोहम्मद शमी और रिद्धिमान साहा के स्थान पर शुभ मंगल गिल, रविंद्र जडेजा,मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत को जगह दी गई है।” गावस्कर ने टीम में रविंद्र जडेजा को लाने की बहुत तारीफ की है। जडेजा ने पहली पारी में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 57 रनों की पारी खेली थी। इसके साथ ही उन्होंने अजिंक्य रहाणे के साथ शतकीय पारी भी निभाई थी।
सुनील गावस्कर ने बताया, “जडेजा की वजह से टीम को जबरदस्त बैलेंस मिला। जडेजा के टीम में होने के कारण टीम को एक एक्स्ट्रा बैट्समैन मिल जाता है, साथ ही उनके होने से भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह को सांस लेने का मौका भी मिल जाता है।जडेजा एक बेहतर फील्डर भी है।”