देश में अभी भी कोरोनावायरस का खतरा नहीं टला है। दूसरे वायरस को लेकर लोगों के मन में काफी आशंकाएं हैं। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने की ओर से यह ऐलान कर दिया गया है कि 31 जनवरी 2021 तक कोविड-19 की गाइडलाइंस को बढ़ाया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है, “कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिस प्रकार की प्रक्रियाएं पहले से चली आ रही है उसी तरह की प्रक्रियाओं को निभाया जाएगा। कंटेनमेंट जोन को सावधानीपूर्वक सीमांकित किया जाएगा और इन जोन के भीतर निर्धारित रोकथाम के उपायों का सख्ती से पालन भी किया जाएगा। इसके अलावा गृह मंत्रालय ने राज्यों को का कोविड 19 को लेकर जारी गाइडलाइंस का पालन करने को भी कहा है।”
गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि सक्रिय और नए कोविड-19 मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। खासकर यूके में कोरोनावायरस के नए प्रकार को देखते हुए और विश्व स्तर पर मामलों में उछाल को देखते हुए संक्रमण की रोकथाम और सावधानी बनाए रखने की आवश्यकता है। हम आपको बता दें भारत में संक्रमण से मुक्ति पाने वाले मरीजों की संख्या सोमवार को 97 लाख 82 हजार 669 हो गई है। देश में कोविड-19 के मामले आप पहले की तरह बढ़ नहीं रहे हैं। भारतवासी इस संक्रमण से बचने के लिए सभी प्रकार के उपायों का प्रयोग कर रहे हैं और अपनी जिंदगी को दोबारा पटरी पर लाने का भी प्रयास कर रहे हैं। धीरे-धीरे कई परीक्षाएं भी कराई जा रही हैं विद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया भी चल रही है।