26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि भारत दूसरे टेस्ट के लिए टीम में कई बड़े बदलाव कर सकता है। जिसके बाद कुछ ऐसा ही देखने को मिला। पिछले कुछ मुकाबलों से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उनकी जगह शुभमन गिल पहली बार टेस्ट क्रिकेट में मयंक अग्रवाल के साथ पारी का आगाज करते नजर आएंगे। गिल के अलावा मोहम्मद सिराज भी भारत के लिए मेलबर्न के मैदान पर पर्दापण करने जा रहें है। उन्हें चोटिल मोहम्मद शमी की जगह टीम में जगह दी गई है।
चेतेश्वर पुराजा होंगे उपकप्तान
भारतीय कप्तान विराट कोहली के भारत लौटने के बाद अजिंक्य रहाणे के हाथों में भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी होगी। रहाणे के कप्तान बनाए जने के बाद चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया के उपकप्तान होंगे। दोनों ही बल्लेबाजों पर कप्तानी के अलावा टीम इंडिया की जीत की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी। भारत को अगर मेलबर्न के मैदान पर जीत हासिल कर सीरीज को बचाना है तो पुजारा और रहाणे का प्रदर्शन सबसे अहम रहेगा।
गिल और सिराज का डेब्यू
अभ्यास मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ी शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज के लिए ये पहला टेस्ट मुकाबला होगा। दोनों ने ही खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस मैच में शानदार खेल दिखाया था। गिल ने अभ्यास मैच की पहली और दूसरी पारी में 43 और 65 का स्कोर खड़ा किया था जबकि सिराज भी अच्छी लय में दिखे थे। सिराज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभी तक 152 विकेट ले चुके है। शमी की गैरमौजूदगी में सिराज बुमराह और उमेश यादव के साथ तेज गेंदबाजी का भार संभालेंगे।
पंत और जड़ेजा की वापसी
दूसरे साथ में रिषभ पंत और रविंद्र जड़ेजा की वापसी हो गई है। विकेटकीपर के तौर पर पहले टेस्ट में बल्ले से योगदान दे पाने में असफल रहे साहा को फिलहाल रेस्ट दिया गया है। उनकी जगह पंत टीम के मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे। पंत ने अभ्यास मैच में ताबड़तोड़़ शतकीय पारी खेल कर खुद की दावेदारी मजबूत की थी। जबकि 2018 में दौरे पर पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ कर सभी को प्रभावित किया था। दूसरी तरफ रविंद्र जड़ेजा की भी टीम में वापसी हो गई है। जडेजा इस समय अपनी सबसे शानदार फॉर्म में है। ऐसे में उनका टीम में होना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रिषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोदम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।