मुंबई के वानखेड़े मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीन टी-20 मैचों के आखिरी मैच को भारत ने 67 रन से जीत कर श्रंखला को 2-1 से अपने नाम कर लिया। टॉस जीतकर वेस्टइंडीज की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने ही शुरुआत से तेजी से रन बटोरे। रोहित ने 34 गेंदों पर 71 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौक्के और 4 छक्के निकले। रोहित के अलावा केएल राहुल के बल्ले से भी 56 गेंदों में 91 रनों की पारी निकली लेकिन इन दो परियों के बीच विराट कोहली की पारी सबसे अहम रही। अंत के ओवरों में विराट कोहली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 7 छक्कों की मदद से 29 गेंदों में 70 रन बना डाले।
इन तीन बल्लेबाजों की शानदार पारी की बदौलत भारत वेस्टइंडीज के सामने 20 ओवरों में 240 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर पाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 173 रन हाई बना सकी। वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 68 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया की तरफ से दीपक चाहर भुवनेश्वर कुमार मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले।
Image Source: Tweeted by @imVkohli