भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस समय अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं। इसका सबसे प्रमुख कारण है कि वे अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा की देखभाल करना चाहते हैं तथा अपनी संतान के जन्म का गवाह बनना चाहते हैं। भारतीय टीम के कप्तान इस समय पितृत्व अवकाश पर हैं। इसी बीच वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आने वाले तीन टेस्ट मैचों को नहीं खेलेंगे। इस पर क्रिकेट से जुड़े हुए लोगों ने अपने अपने ढंग से अपने विचार प्रस्तुत किए। बहुत सारे लोगों ने विराट कोहली के इस निर्णय का स्वागत किया है वही बहुत सारे लोगों ने विराट कोहली की आलोचना की है।
विराट कोहली की आलोचना करने वालों की सूची में पूर्व क्रिकेटर दिलीप दोशी का नाम भी शामिल है। उनका कहना है, “विराट को भारत नहीं जाना चाहिए था क्योंकि राष्ट्रीय कर्तव्य कुछ और करने से पहले आता है!” दिलीप का मानना है अगर वे विराट कोहली के स्थान पर होते तो किसी और चीज के बारे में सोचे बिना अपनी टीम के साथ खड़े रहते। उन्होंने बताया,”बीसीसीआई का भी भारतीय कप्तान के फैसले पर कोई दबाव नहीं है, क्योंकि वे भी ऐसे अवसरों पर अपने जीवन साथी की बजाय अपने खिलाड़ियों को टीम के साथ रहने के लिए मजबूर नहीं कर सकते।”
दिलीप दोशी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, “मुझे पता है कि यह एक आधुनिक समय है जिसमें लोगों का मानना है कि जो उनका कोई बच्चा हो तो वे अपने परिवार और जीवन साथी के साथ रहे! मुझे यह सब समझ में आ रहा है…लेकिन जब आप नेशनल ड्यूटी पर होते हैं….अगर मैं खुद को उनकी जगह रख कर देखता हूं तो मैं नहीं जाता मेरे लिए नेशनल ड्यूटी सब कुछ उससे पहले आती है हालांकि उनका यह भी कहना है कि यह उनकी निजी राय है।”
अपनी संतान के लिए विराट और अनुष्का ने किया ऐलान
अपनी संतान को अच्छी परवरिश देने के लिए क्रिकेटर विराट कोहली तथा उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। उनका मानना है कि जब भी उनका बच्चा इस दुनिया में आएगा उसका पालन पोषण एकदम आम बच्चों की तरह किया जाएगा। इसके अलावा जब उनका बच्चा इस दुनिया में जन्म लेगा तो वह अपने और अनुष्का के सारे अवार्ड तथा मेडल्स को अपने घर से दूर कहीं और रख देंगे ताकि उनका प्रभाव उनके बच्चे पर ना पड़े। उनका मानना है कि हम नहीं चाहते कि हमारे स्टारडम का बोझ लेकर हमारा बच्चा बड़ा हो। विराट का मानना है कि वे यह कभी नहीं चाहते कि उनका बच्चा मीडिया के लिए महत्वपूर्ण व्यक्ति बने! विराट का यह भी मानना है कि वे अपने बच्चे को कभी भी सेलिब्रिटी का बच्चा कहलाना नहीं चाहते।