क्या विराट कोहली के भारत लौटने के बाद सीरीज बचा पाएगी टीम इंडिया?

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भारत लौटने जा रहे है। वह अगले 3 टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में अब देखना होगा कि भारत उनकी गैरमौजूदगी में सीरीज को किस तरह से बचा पाने में कामयाब रहता है।

0
407
चित्र साभार: ट्विटर @imVkohli

साल 2020 अब अपने आखिरी कुछ दिनों में प्रवेश कर चुका है। ये साल हर लिहाज से देशवासियों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। कोरोना महामारी ने पहले ही 2020 को कई कड़वी यादों के साथ संजोक कर रख दिया था कि अब देश का सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट और सबकी पसंदीदा टीम भारत के लिए भी ये साल कभी ना भूल पाने वाला साल बन गया। टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां वह मेजबान टीम के साथ 4 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेल रही है।

4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेला गया था। एडिलेड के मैदान पर जब भारत ऑस्ट्रेलिया की धरती पर एक बार फिर इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरी थी तो शायद ही किसी ने सोचा होगा कि ये टेस्ट भारत के लिए एक बुरी याद बन कर रह जाएगा। पहली पारी में 53 रनों की जबरदस्त लीड लेने के बाद तीसरे दिन शनिवार को पहले ही सत्र में भारतीय पारी 36 रनों पर सिमट गई। भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का ये सबसे कम स्कोर रहा। जिसके चलते भारत को ये मुकाबला 8 विकेट से गवाना पड़ा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसम्बर से मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा। एक तरफ ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले को जीत कर सीरीज जीतने की दावेदारी को मजबूत करना चाहेगी जबकि टीम इंडिया की नजर इस श्रृंखला में वापसी करने पर होगी। हालांकि भारत के लिए अब यहाँ से सीरीज जीत पाना इतना भी आसान नहीं रहेगा क्योंकि भारतीय कप्तान विराट कोहली भारत लौटने वाले है और वह अगले 3 टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। दूसरी तरफ तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी भी चोट के चलते पूरी टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए है। रोहित शर्मा भी फिलहाल दूसरे टेस्ट के लिए टीम चयन में उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में सवाल ये है कि विराट की गैरमौजूदगी में टीम की जिम्मेदारी कौन बखूबी निभाएगा? और क्या भारत कोहली के स्वदेश लौटने के बाद टेस्ट श्रृंखला में वापसी कर पाएगा?

रहाणे के कंधो पर होगी टीम की जिम्मेदारी

भारतीय कप्तान और ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज रहे विराट कोहली अपने बच्चे के जन्म से पहले भारत लौटने की तैयारी कर रहें है। उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी की पूरी जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे के कंधो पर होगी। विराट के जाने के बाद रहाणे पर कंगारुओं से पहले टेस्ट में मिली हार का बदला लेने का दबाव तो होगा ही साथ ही मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया को संभालने की जिम्मेदारी भी सबसे ज्यादा रहाणे पर होगी। अगर भारत को सीरीज में वापसी करनी है तो रहाणे का हर मुकाबले में प्रदर्शन काफी अहम रहेगा।

गेंदबाजी में खलेगी शमी की कमी

विराट कोहली के बाद टीम इंडिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी चोट के चलते भारत वापस लौटने वाले है। वह अगले तीनों ही टेस्ट से बाहर हो गए है। शमी की कलाई में फ्रैक्चर बताया जा रहा है। टेस्ट में शमी पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज बने हुए है। बुमराह और उमेश यादव के साथ उनका टीम में होना काफी अहम था। लेकिन अब देखना होगा कि उनकी गैरमौजूदगी में भारत ऑस्ट्रेलिया पर किस तरह से हावी रहेगा।

क्या कहते है आंकड़े

दूसरे टेस्ट से पहले आकड़ें भी इस बात की गवाही देते है कि भारत इस श्रृंखला में आसानी से वापसी नहीं कर पाएगा। भारत टेस्ट इतिहास में एशिया के बाहर श्रृंखला का पहला मैच हारने के बाद सीरीज नहीं जीत सकी है। इससे पहले 34 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में पहला मैच हारकर भारत 31 बार सीरीज गंवा चुका है। जबकि तीन बार भारत ने विपक्षी टीम के साथ सीरीज ड्रॉ कराई है। भारत ने लगातार तीसरा टेस्ट मैच तीन दिन के अंदर गंवाया। वहीं अगर मेलबर्न की बात करें तो भारत इस मैदान पर 13 मुकाबले खेल चुका जिसमें ऑस्ट्रेलिया 8 और भारत 3 ही बार जीत हासिल कर चुका है।

क्या होगी टीम इंडिया की रणनीति

भले ही टीम इंडिया मेलबर्न के मैदान पर विराट कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के बिना उतरेगी लेकिन भारतीय टीम किसी भी समय पलटवार करना अच्छी तरह से जानती है। टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में कुछ बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है। हनुमान विहारी की जगह रविन्द्र जडेजा को मौका दिया जा सकता है ताकि भारत एक अतिरिक्त गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ के साथ मैदान पर उतर सके। दूसरी तरफ केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतारा जा सकता है। ऐसे में अब देखना होगा कि टीम इंडिया किस तरह से अपनी रणनीति में बदलाव कर दूसरे टेस्ट में वापसी कर पाएगी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here