केंद्र सरकार के नए कृषि बिल कानून के खिलाफ पिछले 4 हफ्ते से किसानों ने दिल्ली से सटे हुए बॉर्डरो पर अपना आंदोलन जारी रखा है। इसी सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने एक मीडिया वेबसाइट को इंटरव्यू देते हुए केंद्र सरकार को यह अल्टीमेटम दे दिया कि वह जल्द ही किसान आंदोलन पर कोई कड़ा फैसला ले, नहीं तो वह अपने जीवन का आखरी आंदोलन करने वाले हैं। अन्ना हजारे के इस ऐलान के बाद केंद्र सरकार ने अन्ना को मनाने का प्रयास शुरू कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 83 वर्षीय अन्ना हजारे ने आज एक मीडिया वेबसाइट को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने बताया कि वह चाहते हैं कि केंद्र सरकार किसान आंदोलन पर जल्द से जल्द कुछ करें और किसान भाइयों को उनके सवालों का जवाब दे। वही अन्ना ने यह भी कहा कि अगर केंद्र सरकार ऐसा नहीं करेगी तो वह अपने आखिरी जन आंदोलन की शुरुआत करेंगे। खबरों के अनुसार अन्ना हजारे के इस ऐलान के बाद बीजेपी के राज्यसभा सांसद भागवत कराड और महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हरीभाऊ बागडे अन्ना से मिलने उनके गांव गए और वहां उन्हें आश्वासन दिया कि वह जल्द से जल्द किसानों के मुश्किलों का हल निकालने का प्रयास करेंगे।
हम आपको बता दें पिछले 4 हफ्ते से किसानों ने अपना आंदोलन जारी रखा है और वह केंद्र सरकार से लगातार यह मांग कर रहे कि वह अपने तीनों कृषि कानून को वापस ले। वहीं केंद्र सरकार कृषि बिल कानून में संशोधन के लिए तैयार है लेकिन वह अपना कानून वापस लेने के लिए नहीं मान रही है। बता दें इससे पहले भी सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने किसानों का समर्थन किया था।