कोरोना के नए वर्ज़न को देखते हुए स्वास्थ मंत्रालय ने जारी किए नए दिशा- निर्देश, जाने क्या है नए नियम

भारत ने मंगलवार को कोरोना के नए वर्जन से निपटने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं।

0
361
सांकेतिक चित्र

यूनाइटेड किंगडम में कोरोनावायरस के एक नए वर्जन के पता लगने के बाद भारत ने मंगलवार को स्थिति से निपटने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सार्स कोव 2 या कोविड-19 वायरस के नए संस्करण को देखते हुए एसओपी जारी की है। आपको बता दें कि नए स्ट्रेन के बाद यूरोपीय देशों ने इसे पहले से ज्यादा खतरनाक बताया है और अभी नियंत्रण के बाहर बताया है। हाल ही में ब्रिटेन से आए 250 यात्रियों में से 5 को कोरोना पॉजिटिव भी पाया गया है।

मंत्रालय के द्वारा आज जारी एक दस्तावेज में मंत्रालय द्वारा एक चेतावनी जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि यूरोपीय सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल इस संस्करण का अनुमान है कि यह नए तरह का कोरोना युवा आबादी को अधिक प्रभावित करने वाला है। यह नया स्ट्रेन 17 बदलावों के समूह द्वारा परिभाषित किया गया है। यह स्पाइक प्रोटीन में एक एन 5019 म्यूटेशन है। यह वायरस मानव एसीई2 रिसेप्टर को बांधने के लिए उपयोग करता है। स्पाइक प्रोटीन के इस हिस्से में परिवर्तन के परिणामस्वरूप वायरस अधिक संक्रामक हो सकता है और लोगों के बीच अधिक आसानी से फैल सकता है।

उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्वरूप का प्रसार तेजी से हो रहा है. ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्वरूप के बाद भारत ने उड़ान सेवाओं को बंद कर दिया है। भारत ने ब्रिटेन से विमानों की आवाजाही को 31 दिसंबर तक रोक दिया है। लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘ब्रिटेन में मौजूदा स्थिति पर विचार करते हुए भारत सरकार ने यह फैसला किया है कि ब्रिटेन से भारत के लिये रवाना होने वाली सभी उड़ानें 31 दिसंबर 2020 (रात 11 बजकर 59 मिनट) तक स्थगित रहेंगी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here