तिरुवनंतपुरम के मैदान पर भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में वेस्ट इंडीज ने भारतीय टीम को 8 विकेट से मात दे दी। इसी के साथ मेहमान टीम ने 3 मैचों की इस श्रृंखला को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा कर दिया है। अब 11 दिसंबर को मुंबई के मैदान पर सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज के सामने निर्धारित 20 ओवरों में 171 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में मेहमान टीम ने ये लक्ष्य 18.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया।
टीम इंडिया की तरफ से शिवम दूबे ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अपने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। शिवम के बल्ले से 30 गेंदों में 54 रनों की पारी निकली। वहीं दूसरी तरफ लक्ष्य का पीछा करने उतरे वेस्ट इंडीज की तरफ से सिमंस ने 45 गेंदों में नाबाद 67 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई। सिमंस के अलावा पूरण भी 18 गेंदों में 48 रनों की पारी खेल कर नाबाद लौटे। गेंदबाज़ी में जड़ेजा और सुंदर के हाथ 1-1 विकेट लगा। जबकि वेस्ट इंडीज की तरफ से विलियम्स और वाल्श ने 2-2 विकेट लिए।
Image Source: Tweeted by @ICC