पाकिस्तान के क्रिकेटर ने की विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की तारीफ करते हुए उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जैसा बनने की सलाह दे दी है। राशिद लतीफ ने अपने इंटरव्यू में विराट कोहली की जमकर तारीफ की और उन्हें एक सफल कप्तान बताया है।

0
397

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के देश से लेकर विदेश में कई प्रशंसक है। कई क्रिकेटर्स विराट कोहली की तरह बनना भी चाहते हैं। इसी क्रम में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर राशिद लतीफ ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को अपना इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम और विराट कोहली की तुलना करते हुए बाबर को कोहली के राह पर चलने की सलाह दे दी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राशिद ने अपने इंटरव्यू में विराट कोहली और बाबर आजम पर बात करते हुए कहा, ” मुझे लगता है बाबर को अगर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सफलता हासिल करनी है, तो उसे विराट कोहली जैसा नेतृत्वकर्ता बनना होगा और वो अब इसकी ओर धीरे धीरे बढ़ रहा है। बाबर को अपनी टीम के अंदर हो या बाहर हमेशा सम्मान हासिल करना होगा, तभी वो एक सफल क्रिकेटर और कप्तान बन सकता है।” राशिद ने अपने बयान में भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि विराट कोहली आज बतौर बल्लेबाज और कप्तान अपनी टीम के लिए खड़े होते हैं। वह अपनी टीम के लिए हर एक फैसला सोच समझ कर लेते हैं, जिसकी वजह से उनका कद दिन ब दिन बढ़ रहा है।

हम आपको बता दें बाबर आजम पाकिस्तान के बेहद ही चर्चित खिलाड़ी हैं, लेकिन कुछ समय पहले ही बाबर पर एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसके बाद पाकिस्तान से लेकर पूरे विश्व में बाबर की काफी आलोचना भी हुई थी। हालांकि क्रिकेटर बाबर ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया था। वहीं अब दूसरी ओर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने बाबर आजम को विराट कोहली जैसा बनने की सलाह देकर फिर से एक बार बाबर को सुर्खियों में ला दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here