भारत में लगातार किसान आंदोलन जारी है। इसी बीच कई देशों की संसद ने भी इस मामले को जोर-शोर से उठाया जा रहा है। कनाडा, ब्रिटेन और अमेरिका समेत कई देशों से किसानों के समर्थन में आवाजें उठ रही है। इसी में से एक देश है ब्रिटेन…ब्रिटेन की संसद में भारतीय मूल के सांसदों और नेताओं ने संसद में इस मुद्दे को रखा, लेकिन इस पर वहां के प्रधानमंत्री जॉनसन ने एक ऐसा बयान दिया जो कल्पनाओं से परे था उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी विवाद का हल आपसी बातचीत से हो सकता है। इससे पहले ब्रिटेन यह साफ कर चुका है कि वह अब इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा। ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय से जब इस बारे में पूछा गया तो वहां के प्रवक्ता ने यह साफ कर दिया कि किसान आंदोलन में पुलिस बल का प्रयोग करने का फैसला भारत का अपना है इस पर हमारी तरफ से इसमें कोई भी हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा।
हम आपको बता दें इस बयान को लेकर प्रधानमंत्री जॉनसन को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जॉनसन के जवाब में अचंभित धेसी ने तत्काल सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने ट्विटर पर आश्चर्य प्रकट करते हुए लिखा,’ प्रधानमंत्री जॉनसन को यह नहीं पता है कि वह किस विषय पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं?’ हम आपको बता दें देसी ने भारत में किसानों का मुद्दा उठाते हुए संसद ने पूछा, “क्या जॉनसन ब्रिटेन में रहने वाले सिख समुदाय की चिंताओं से भारत के प्रधानमंत्री मोदी को अवगत कराएंगे? ” इसके जवाब में जॉनसन ने यह कह दिया, “भारत और पाकिस्तान के बीच किसी विवाद का हल वहां की सरकारें कर सकती हैं।”