प्रधानमंत्री मोदी के इस ट्वीट के नाम हुआ सर्वाधिक बार रिट्वीट होने का रिकॉर्ड, राजनीति क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कोविड-19 बीमारी से स्वस्थ रहने तथा रात्रि में उजाला करने के लिए किये गए ट्वीट ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। राजनैतिक क्षेत्र में ये सबसे ज्यादा रिट्वीट किया जाने वाला ट्वीट रहा।

1
483

प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व से हम सभी भलीभांति परिचित हैं। उनके द्वारा किया गया कोई भी निवेदन उनके लाखों करोड़ों फैंस के लिए आदेश बन जाता है। सभी आप सभी जानते हैं कुछ समय पहले जब कोविड-19 ने भारत के दरवाजे पर दस्तक दी थी और भारत के काफी सारे लोग संक्रमित हो गए थे। “उस समय भारत के प्रधानमंत्री ने भारत के लोगों के मन को पॉजिटिव करने के लिए लोगों से अनुरोध किया था कि रात में 9:09 मिनट पर सभी लोग अपने घरों में अंधेरा करके दीपक जलाएं।” हालांकि उनके इस ट्वीट के बाद बहुत सारे लोगों ने उनका विरोध किया जो कि हमेशा से ही होता आया है। लेकिन भारत के अधिकतम लोगों ने रात्रि में दीपक और टॉर्च जलाकर पूरे भारत को रोशनी से भर दिया। प्रधानमंत्री मोदी के इस ट्वीट में सर्वाधिक बार रिट्वीट होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

इसके अलावा बिजनेस क्षेत्र में सर्वाधिक रिट्वीट किए जाने वाले ट्वीट का रिकॉर्ड बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के नाम हुआ। जिन्होंने कोविड-19 से प्रभावित समुदायों का सपोर्ट करने की प्रतिबद्धता जताई थी। शीर्ष उद्योगपति ने महामारी से प्रभावित समुदायों की रक्षा और उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में कंपनी की ओर से 500 करोड़ रुपये की मदद देने की घोषणा की थी।

ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी का कहना है कि इस साल ट्विटर पर कन्वर्सेशन बहुत ही बेहतरीन रहा। जिन प्रमुख मुद्दों को लेकर ट्विटर पर सबसे ज्यादा ट्वीट हुए उनमें सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या, कोविड-19 और हाथरस में कथित बलात्कार जैसे मुद्दे शामिल रहे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here