भारत और वेस्ट इंडीज (INDvsWI) के बीच हैदराबाद के मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मुकाबले को भारतीय टीम ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही 3 मैचों की टी-20 श्रृंखला में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने भारत के सामने 208 रनों का विशाल लक्ष्य रखा लेकिन कप्तान कोहली के नाबाद 94 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने ये लक्ष्य 8 गेंदें शेष रहते ही हासिल कर लिया। कोहली के अलावा केएल राहुल ने भी 62 रनों की शानदार पारी खेली।
रोहित से आगे निकले कोहली
अपनी 94 रनों की पारी के दम पर विराट कोहली ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल कोहली का अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में ये 24वां अर्धशतक रहा। अब कोहली रोहित (23) से आगे निकल टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए है।
भारत की सबसे बड़ी जीत
हैदराबाद के मैदान पर मिली ये जीत (INDvsWI) हर मायने में टीम इंडिया के लिए खास रही। अभी तक भारतीय टीम ने टी-20 में इतने बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं किया था। इससे पहले 2008 में भारत ने 207 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका पर जीत हासिल की थी। लेकिन अब लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के लिए ये सबसे बड़ी जीत बन गयी है।
Image Source: Tweeted by @imVkohli